ट्रेन से कटकर महिला संग तीन मासूमों की मौत

ट्रेन से कटकर महिला संग तीन मासूमों की मौत

 दानापुर - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हो गया। एक महिला समेत तीन मासूम  ट्रेन से कट गए|

एक महिला समेत तीन मासूम बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत 

डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के समीप हुआ हादस

बक्सर : दानापुर - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहा एक महिला समेत तीन मासूम बच्चों की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। घटना दिन के तकरीबन 2:30 बजे की है। 

बताया जा रहा है कि महिला ने अपने बच्चों के साथ दिन में पटना की तरफ जाने वाली सवारी गाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली हालांकि, उसने आत्महत्या की या यह एक दुर्घटना है? अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।

घटना के सम्बन्ध में  जानकारी देते हुए जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मृतकों में 35 वर्षीय महिला के साथ साथ 4 एवं 6 वर्ष के दो बच्चियों के साथ-साथ एक 6 माह का मासूम बच्चा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि मृतकों के पास से ऐसा कोई भी प्रमाण नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। उधर घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी राजीव रंजन सिंह मौके पर पहुंच गए हैं और वह रेल पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से यह पता लगाने के प्रयास में है कि मृतका कौन है।
पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।