योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सपा ने सभावती शुक्ला को उतारा , पूर्वांचल के कुल 24 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सपा ने सभावती शुक्ला को उतारा , पूर्वांचल के कुल 24 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

 समाजवादी पार्टी ने पूर्वांचल के कुल 24 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सपा ने श्रीमती सभावती शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है| 


लखनऊ।  समाजवादी पार्टी ने सोमवर को पूर्वांचल के कुल 24 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के खिलाफ सपा ने श्रीमती सभावती शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। सूची में अखिलेश यादव ने अपने नाम के एक प्रत्याशी को भी टिकट दिया है। यह एक नाम अखिलेश यादव उर्फ गुड्डू का है। आजमगढ़ के मुबारकपुर से टिकट पाए अखिलेश यादव उर्फ गुड्डू हैं जो पिछली बार महज 9000 वोट से चुनाव हार गए थे।

 सपा की जारी सूची के अनुसार पूर्वांचल के कई मंत्री व पूर्व विधायक चुनाव मैदान होंगे। सपा ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल को सेवापुरी से प्रत्याशी बनाया है। जबकि वाराणसी दक्षिण से किशन दीक्षित को टिकट दिया गया। 

कौन है अखिलेश यादव उर्फ गुडू 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अपने नाम के अखिलेश यादव उर्फ गुड्डू को भी चुनाव मैदान में उतारा है। वे आजमगढ़ के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। पिछली बार मात्र 9 हजार वोट से चुनाव हार गए थे।

योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सभावती शुक्ला चुनाव मैदान में, फाइल फोटो 

सपा की जारी सूची के अनुसार :-

प्रतापगढ़ के विश्वनाथ गंज से सौरभ कुमार सिंह, रानीगंज से आरके वर्मा

इलाहाबाद के फाफामऊ से अंसार अहमद

गोंडा जिले के  मेहनौन से श्रीमती नंदनी शुक्ला,तरबगंज से रामजन्म चौबे,गौरा से संजय कुमार, हरैया से त्र्यंबक पाठक

 संत कबीर मेहदावल से जय राम पांडे, खलीलाबाद से अब्दुल कलाम 

महाराजगंज नौतनवा से कुंवर कौशल सिंह, सिसवा से श्री सुशील टेबरीवाल, पनियारा से कृष्ण भान सिंह सैंथवार

गोरखपुर शहर से श्रीमती सभावती शुक्ला

कुशीनगर पडरौना से विक्रम यादव, देवरिया रुद्रपुर प्रदीप यादव 

आजमगढ़ सगड़ी  से डॉक्टर एसएन पटेल, आजमगढ़ के  मुबारकपुर से अखिलेश यादव उर्फ़ गुड्डू 

 मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना सुरक्षित सीट से बैजनाथ पासवान 

वाराणसी से वाराणसी दक्षिण से किशन दीक्षित, सेवापुरी से श्री सुरेंद्र सिंह पटेल, मिर्जापुर छानवे अनुसूचित जाति सुरक्षित से क्रींति कोल ,बलिया  नगर से नारद राय, 
 जौनपुर से मड़ियाहूं से श्रीमती सुषमा पटेल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।