सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों सहित छह की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों सहित छह की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार की सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं|


बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार की सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।

 पुलिस ने बताया कि लखनऊ से एक परिवार कार में सवार होकर अयोध्या जा रहा था तभी राजमार्ग पर खड़े एक कंटेनर से उनकी टकरा गई। इस घटना में छह लोंगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 पुलिस का कहना है कि आज तड़के थाना पटरंगा जिला अयोध्या क्षेत्र के सुजागंज हयात नगर के रहने वाले अजय कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों समेत छह लोगों के साथ लखनऊ से अपने घर लौट रहे थे, वे लोग जैसे ही रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे मार्ग में पहुंचे तभी नारायणपुर मोड़ के पास उनकी कार पीछे से जाकर एक खड़े कंटेनर से टकरा गई। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

 पुलिस ने मृतकों की पहचान अजय 35 वर्ष पुत्र दीपक वर्मा, सपना 30 वर्ष पत्नी अजय, आर्यन्स 8 वर्ष पुत्र अजय, यश 10 वर्ष पुत्र अजय, आदर्श पुत्र दीपक वर्मा रामजन्म 24 वर्ष पुत्र बीपत के रूप में हुई है। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। यह घटना काफी दर्दनाक बताई गई, जिनमें पूरा एक परिवार हो काल के गाल में समा गया।