बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम अंतर्गत अपने बच्चे को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देना चाहते हैं तो, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करें। प्रथम चरण के लिए 02 से 25 मार्च तक अंतिम तिथि है |
फाइल फोटो |
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत जिले में वर्ष 2022 23 में निशुल्क शिक्षा अनिवार्य योजना अंतर्गत बच्चों के कक्षा 1 व पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। अंतिम तिथि इस प्रकार है। प्रथम चरण क लिए 2 से 25 मार्च, दूसरे चरण का 2 से 23 अप्रैल और तीसरे चरण हेतु 2 मई से 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन करना है।
प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट: निःशुल्क और अनिवार्य बल शिक्षा अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अंतर्गत सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों को कक्षा-1 / पूर्व प्राथमिक का कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट:- http://rte25.upsdc.gov. in पर किया जा सकता है।
इस संबंध में विस्तृत विवरण यह है:-
प्रथम चरण ऑनलाइन प्रवेश फार्म
● आवेदन की अंतिम तिथि- 02 से 25 मार्च 2022
● BSA द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन - 26 से 28 मार्च
● लाटरी पद्धति से चयन- 30 मार्च
● निजी विद्यालय में प्रवेश की शुरुआत 05अप्रैल से
दूसरा चरण ऑनलाइन प्रवेश फार्म
● आवेदन की अंतिम तिथि- 02 से 23 अप्रैल 2022
● BSA द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन - 25 से 26 अप्रैल 2022
● लाटरी पद्धति से चयन- 28 अप्रैल
● निजी विद्यालय में प्रवेश की शुरुआत 05 मई से
तीसरा चरण ऑनलाइन प्रवेश फार्म
● आवेदन की अंतिम तिथि- 02 से 10 जून अप्रैल 2022
● BSA द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन -13 जून 2022
● लाटरी पद्धति से चयन- 15 जून
● निजी विद्यालय में प्रवेश की शुरुआत 30 जून से
निःशुल्क और अनिवार्य बल शिक्षा अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अंतर्गत सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों को कक्षा-1 / पूर्व प्राथमिक का कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट:- http://rte25.upsdc.gov. in पर किया जा सकता है।