UP: दिलदारनगर में 5 पिस्टल व 10 मैगजीन के साथ बिहार का हथियार तस्कर गिरफ्तार

UP: दिलदारनगर में 5 पिस्टल व 10 मैगजीन के साथ बिहार का हथियार तस्कर गिरफ्तार

आतंकवाद विरोधी दस्ता वाराणसी (एटीएस) की टीम ने  दिलदार नगर स्टेशन रोड के पास हथियारों के जखीरे के साथ बिहार के एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है| 

बरामद हथियार, फोटो-pnp

चुनाव को प्रभावित करने की थी नियत , यूपी एटीएस ने योजना को किया नाकाम 

Purvanchal News Print ,गाज़ीपुर। आतंकवाद विरोधी दस्ता वाराणसी (एटीएस) की टीम ने बुधवार की देर शाम दिलदार नगर स्टेशन रोड के विद्युत उपकेंद्र के पास से हथियारों के जखीरे के साथ बक्सर के एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। 

बक्सर नगर थाना क्षेत्र निवासी तस्कर के पास से पुलिस ने बिल्कुल नए पांच पिस्टल के साथ दस मैगजीन बरामद किया है। पूछताछ में पता चलाकि इन हथियारों का यूपी चुनाव प्रभावित किया जाना था, उसके पहले ही अपराधियो के मंसूबों पर वाराणसी एटीएस ने पानी फेर दिया। 


 दिलदारनगर थाना निरीक्षक कमलेश पाल से मिली जानकारी के अनुसार  एटीएस वाराणसी की टीम के निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को मुखबीरों के माध्यम से सूचना मिली थी कि बक्सर का एक हथियार तस्कर भारी मात्रा में अवैध हथियारों और मैगजीन के साथ दिलदारनगर पहुचने वाला है। 

सूचना के आलोक में तैयार एटीएस की टीम मुखबिर के साथ दिलदारनगर स्टेशन पर ही घेराबंदी कर तस्कर के आने का इंतजार कर रही थी। कुछ ही देर में बक्सर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधनपुरवा निवासी तस्कर मोहन यादव का पुत्र शिव सत्या उर्फ मझिल यादव झोला में पिस्टल व मैगजीन लेकर दिलदारनगर स्टेशन पर ट्रेन से जैसे ही उतरकर आगे बढ़ा कि स्टेशन रोड के विधुत उपकेंद्र के पास पहले से मौजूद एटीएस टीम ने मुखबीर की निशानदेही करते ही तस्कर को दबोच लिया।

 एटीएस की टीम तस्कर को थाना लेकर पहुंची और तलाशी ली तो बैग से 5 चमचमाती बिल्कुल नई पिस्टल व 10 मैगजीन बरामद हुआ। इस मामले में एटीएस निरीक्षक के बयान पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जेल भेजने की कवायद में जुटी है। 

85 हजार में पांच पिस्टल की हुई थी खरीद


पुलिस के पूछताछ में शिव सत्या उर्फ मझिल यादव ने बताया कि वह 85 हजार रुपया में भागलपुर के जमालपुर से पिस्टल खरीदा था। इसमें से तीन पिस्टल बक्सर और दो दिलदारनगर क्षेत्र में बेचना था। एक-एक पिस्टल 25-25 हजार रुपयों में बेचने का सौदा तय हुआ था।

बक्सर जेल में हथियार तस्करों से हुआ सम्पर्क


गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में खुलासा किया कि जनवरी 2021 में युवती के अपहरण मामले में बक्सर नगर थाना पुलिस ने जेल भेजा था। तब जेल में ही बंद एक हथियार तस्कर ने औरंगाबाद जेल में बंद एक हथियार तस्कर से डील कराई थी। जेल से छूटने के बाद इस कार्य में वह जुट गया। 

मौसी के घर जाने की बात कह घर से निकला था शिव सत्या 


सत्या के गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह दिलदारनगर थाना पहुंचे शिव सत्या उर्फ मझिल यादव के बड़े भाई बबलू यादव ने बताया कि मौसी के घर जाने की बात कहकर घर से सत्या निकला था। घरवालों को कहा पता था कि वह हथियार सप्लाई करने जा रहा है। बुधवार की शाम पिस्टल के साथ पकड़े जाने की सूचना पुलिस द्वारा मिलते ही स्वजन हैरान हो गए।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.