बीएसपी ने योगी के खिलाफ मुस्लिम चेहरा ख्वाजा शमशुद्दीन को टिकट दिया है। आज 54 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की गयी |
बसपा प्रमुख मायावती, फोटो-फाइल |
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी यूपी के चुनाव में जीत हासिल करने के से जुट गयी है. जहां एक ओर चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियां हो रही है वहीं दूसरी ओर काफी सूझबूझ के साथ प्रत्यशियों को भी उतार रही है। यहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने 54 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है।
इस लिस्ट में पूर्वांचल के कई जिले शामिल है। बसपा ने अंबेडकरनगर,सिद्धार्थनगर,बलरामपुर की नई सूची जारी की है। बसपा की जारी लिस्ट में बस्ती,संतकबीरगर और महाराजगंज के प्रत्याशी घोषित किए हैं। गोरखपुर शहर से योगी आदित्यनाथ के सामने बसपा ने मुस्लिम चेहरा उतारा गया है, वहां से ख्वाजा शमशुद्दीन को टिकट दिया है, वहीं फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य को संतोष तिवारी टक्कर देंगे।
बीएसपी ने 54 प्रत्याशियों की सूची जारी की जिनमें से गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया बलिया के प्रत्याशियों में मेंहदावल से मो ताबिश खां, खलीलाबाद से आफताब आलम, कटेहरी से प्रतीक पांडेय,टांडा से शबाना खातून प्रत्याशी हैं। आलापुर से केशरा देवी, जलालपुर से राजेश कुमार सिंह।अकबरपुर से चंद्रप्रकाश वर्मा, तुलसीपुर से राजेंद्र वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
बीएसपी के 54 प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट यह है:-
अंबेडकर नगर के कटेहरी से प्रतीक पांडे, टांडा से श्रीमती शबाना खातून , आलापुर सुरक्षित से केसरी देवी गौतम जलालपुर से राजेश कुमार सिंह अकबरपुर से चंद्र प्रकाश वर्मा वही बलरामपुर जिले के तुलसीपुर सीट से राजेंद्र प्रसाद वर्मा, केसरी से अलाउद्दीन खान, उतरौला से राम प्रताप वर्मा, बलरामपुर सुरक्षित से हरिराम बौद्ध जबकि सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ राधा रमण त्रिपाठी, कपिलवस्तु सुरक्षित से कन्हैया प्रसाद कनौजिया, बांसी से राधेश्याम पांडे, इटवा से हरिशंकर सिंह, डुमरियागंज से अशोक कुमार तिवारी वही बस्ती जिले के हरैया सीट से राजकिशोर सिंह, कप्तानगंज से जहीर अहमद, रुधौली से अशोक कुमार मिश्रा, बस्ती सदर से डॉ अशोक रंजन वर्मा, महादेवा सुरक्षित से लक्ष्मी चंद्र खरवार को प्रत्याशी बनाया गया है। संत कबीर नगर के मेहदावल सीट से मोहम्मद ताशिफ अली खान, खलीलाबाद सीट से आफताब आलम, धनघटा सुरक्षित सीट से संतोष बेलदार, महाराजगंज जिले के फरेंदा सीट से श्रीमती यीशु चौरसिया वही सिसवा से श्रवण पटेल, महाराजगंज सुरक्षित से ओम प्रकाश पासवान, पनियारा से ओम प्रकाश चौरसिया को प्रत्याशी बनाया गया है
जबकि गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज से चंद्रप्रकाश निषाद ,पिपराइच से दीपक अग्रवाल, गोरखपुर सदर से ख्वाजा शमसुद्दीन जो योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वही गोरखपुर देहात से दारा सिंह निषाद, सहजनवा से अंजू सिंह ,खजनी सुरक्षित से विद्यासागर को, चौरी चौरा से वीरेंद्र पांडे, बांसगांव सुरक्षित से श्रीराम ने आजाद, चिल्लू पार से राजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है
वहीं कुशीनगर जिले में पडरौना से पवन कुमार उपाध्याय, फाजिलनगर संतोष तिवारी ये स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव मैदान में होंगे। कुशीनगर से मुकेश स्वरूप पप्पू मद्धेशिया, हाटा विधानसभा सीट से शिवांग सिंह सैंथवार , रामकोला सुरक्षित सीट से विजय कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है।
जबकि देवरिया जिले में रुद्रपुर से मनीष पांडे, देवरिया से रामशरण सिंह सैंथवार, पथरदेवा से परवेज आलम, रामपुर कारखाना से श्रीमती पुष्पा शाही, भाटपार रानी से अजय कुशवाहा सलेमपुर सुरक्षित से राजेश भारती, बरहज से विनय लाल साहब तिवारी प्रत्याशी होंगे।
इधर, बलिया के बेल्थरा से प्रवीण कुमार राशि उमाशंकर सिंह सिकंदरपुर से संजीव कुमार वर्मा, फेफना से कमल देव यादव, बलिया से सदर से शिव दास प्रसाद, बांसडीह से मानती राजभर, बैरिया से अंगद मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है।