बिहार STF ने मुग़लसराय में कुख्यात अपराधी को शंकर यादव उर्फ शंकर राय को धर दबोचा

बिहार STF ने मुग़लसराय में कुख्यात अपराधी को शंकर यादव उर्फ शंकर राय को धर दबोचा

बिहार STF ने मुग़लसराय में कुख्यात अपराधी को शंकर यादव उर्फ शंकर राय को धर दबोचा। यहां काफी दिनों से छिपा हुआ था, बिहार में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं| 

● चंदौली में काफी दिनों से छिपा हुआ था, बिहार में आधा दर्जन से अधिक हैं दर्ज आपराधिक मुकदमें 

पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट

चंदौली/पटना । बिहार एसटीएफ ने मुग़लसराय में कुख्यात अपराधी को शंकर यादव उर्फ शंकर राय को धर दबोचा। यहां काफी दिनों से छिपा हुआ था, बिहार में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। यह  करीब 3 साल बाद  बिहार एसटीएफ के हाथ लगा है। वह 27 मई 2019 से ही फरार चल रहा था। कुख्यात अपराधी शंकर यादव के ऊपर रूपये 50000 का इनाम है बिहार से फरार होने के बाद इस अपराधी ने काफी समय से चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र इलाके में अपना ठिकाना बना रखा था। यह  खुद व पहचान छिपा को रह रहा था, इसे पकड़ने का जिम्मा जब से एसटीएफ को मिला था , उसकी इनपुट जुटा रही थी।  जब पुख्ता जानकारी मिल गई तो बिहार एसटीएफ छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ गिरफ्तार करने के बाद उसे यूपी से बिहार ले गयी।  शनिवार को इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की।  

पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके में रवि नाम के एक शख्स की गोली मारकर की हत्या 

यहां पकड़ा गया कुख्यात अपराधी पटना के बुद्धा कॉलोनी के इलाके का रहने वाला है और छोटू राय का बेटा बताया गया है। पिछले कई सालों से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है। उसने 3 साल पहले 27 मई 2019 को पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके में रवि नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी।  इस घटना को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार चल रहा था और बार-बार वह अपना इलाका बदलता रहा। 

अपराधी के ऊपर हत्या लूट और रंगदारी के तकरीबन 9 एफआईआर  

इस अपराध इस अपराधी के ऊपर हत्या लूट और रंगदारी के तकरीबन 9 एफआईआर  हैं जिनमें अकेले छह बुद्धा कॉलोनी में दर्ज है जबकि 2 केस एसके पूरी और एक पाटलिपुत्र थाना में दर्ज है। बिहार एसटीएफ ने पटना लाए जाने के बाद से अपराधी को पटना पुलिस को सौंप दिया है।  वहां उससे पूछताछ की गई, इसके बाद मेडिकल टेस्ट करा कर कोर्ट में पेश किया जाएगा फिर वहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.