कोतवाली मंडी क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव नाले में फेंके जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है |
Buxar: नहीं थम रहा रेल टिकट का अवैध कारोबार, RPF ने एक को धर दबोचा
यह मामला है सम्राट विक्रम कॉलोनी का जहां लोगों ने कोतवाली मंडी पुलिस को सूचना दी कि मंडी समिति के नाले के पास से नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। वहां पहुंच पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवा य तो वह दो-तीन दिन पुराना लग रहा था।
पुलिस ने बताया कि निकाले गए शव को देखने के बाद बाद युवक काली पैंट, काली टी-शर्ट और काला ही शर्ट पहना हुआ है। यहां के एसपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार शव को अभी मोर्चरी में रखा गया है ताकि उसकी शिनाख्त हो सके।