बोलोरो की तेज रफ्तार ने पल्सर सवार युवक को रौंद डाला, मौके पर मौत

बोलोरो की तेज रफ्तार ने पल्सर सवार युवक को रौंद डाला, मौके पर मौत

परासी गांव निवासी विजयकांत (23) अपने पलसर बाइक से नजदीक के कृष्णा कंपलेक्स के पास स्थित वाटिका में एक फाइनेंस कंपनी के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा था |  
बोलोरो की तेज रफ्तार ने पल्सर सवार युवक को रौंदा डाला, मौके पर मौत , फोटो-PNP

● फाइनेंस कंपनी वैलनेस में बतौर एजेंट काम कर चला रहा था घर का खर्चा 

 चंदौली। आज सुबह  मंगलवार को जनपद के परासी गांव निवासी विजयकांत 23 वर्ष वह अपने पलसर बाइक से नजदीक के कृष्णा कंपलेक्स के पास स्थित वाटिका में एक फाइनेंस कंपनी के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा था तभी फुटियां गांव के सामने के बोलेरो गाड़ी उसे रौदते हुए चली गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

  जानकारी के मुताबि परासी गांव के रहने वाले स्वामीनाथन के 3 पुत्र थे, विजयकांत उनका दूसरा पुत्र था।  कुछ दिन पहले ही उसके पिता की भी बीमारी से मौत हो गई थी। वह फाइनेंस कंपनी वैलनेस में बतौर एजेंट काम कर घर का खर्चा चला रहा था। आज उस कंपनी की नीतू वाटिका में कार्यक्रम रखा गया था, विजयकांत उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अपने अपने पलसर बाइक से परासी गांव से निकला हुआ था तभी एक बोलेरो गाड़ी ने उसकी पल्सर गाड़ी को जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गई। 

बोलोरो ड्राईवर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। जबकि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना पूर्वाह्न  10:30  बजे की बताई जा रही है। विजयकांत के मरने की खबर ज्योहीं गांव घर में पहुंची कोहराम मच गया। परिजन रोते -बिलखते मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।