गन दिखाकर लोगों को डराने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

गन दिखाकर लोगों को डराने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

 गन दिखाकर लोगों को डराने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया । पकड़ा गया युवक धानापुर थाना क्षेत्र के महेशी गांव का अभिमन्यु सिंह बताया गया है|
फोटो साभार: ट्विटर 
 एक देशी रिवाल्वर, जिंदा कारतूस व नाजायज गांजा बरामद, भेजा गया जेल  

सकलडीहा,चन्दौली। जिले के पुलिस आला अफसरों के निर्देश पर अवैध हथियार व नशीले पदार्थ की तस्करी के खिआफ़ चलाये गए अभियान के क्रम में सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी पर मंगलवार की भोर में एक युवक को देशी रिवाल्वर, एक जिंदा कारतूस व नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया । 

पकड़ा गया युवक धानापुर थाना क्षेत्र के महेशी गांव का अभिमन्यु सिंह (19) बताया गया है, जो लोंगों को गन दिखाकर डराने का भी काम करता रहता था। पूर्व में इस युवक की लोंगों ने ट्विटर पर पुलिस में शिकायत भी की थी।

Also Read -👇

Buxar: नहीं थम रहा रेल टिकट का अवैध कारोबार, RPF ने एक को धर दबोचा

UP: सहारनपुर में युवक की हत्या, शव नाले में फेंका, शिनाख्त नहीं

● बोलोरो की तेज रफ्तार ने पल्सर सवार युवक को रौंद डाला, मौके पर मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि महेशी गांव का रहने वाला युवक का अभिमन्यु सिंह के पास अवैध हथियार और गांजा रखा हुआ है, तभी पुलिस ने छापेमारी कर उसके पास से एक देसी रिवाल्वर, एक जिंदा कारतूस और एक किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया।

इस युवक के ऊपर पूर्व में भी एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट व जान से मारने की धमकी जैसे आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अपराधी युवक की गिरफ्तारी व बरामदगी के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री मिश्र के साथ उपनिरीक्षक भैरवनाथ (चौकी प्रभारी डेढ़ावल), हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह व दयाशंकर सिंह और सिपाही संदीप व मानवेंद्र सिंह भी रहे।