यूपी विधानसभा चुनाव को ले दोनों सीमाओं की पुलिस ने कसी कमर

यूपी विधानसभा चुनाव को ले दोनों सीमाओं की पुलिस ने कसी कमर

 यूपी के सीमाई विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 7 मार्च को होने वाले मतदान को लेकर दोनों सीमाओं की पुलिस ने कमर कस ली है| 

सांकेतिक फोटो, pnp

● अपने-अपने क्षेत्र के शातिर बदमाशों की एक दूसरे को सौंपी सूची, सीमाओं पर बरती जा रही चौकसी

 चौसा (बक्सर) । यूपी के सीमाई विधानसभा क्षेत्रों  में आगामी 7 मार्च को चुनाव कराया जाएगा। इसको लेकर दोनों सीमाओं की पुलिस ने कमर कस ली है। 

इन जगहों पर सतकर्ता के साथ कड़ी चौकसी बरती जा रही है। वहीं एक तरह चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन कराने व अपराधियों व शराब माफियाओं पर लगाम कसने हेतु दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के शातिर बदमाशों की सूची भी सौंपकर एक-दूसरे से सूचनाएं आदान-प्रदान करने के साथ ही आपस मे हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। 

गौरतलब हो कि आगामी दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के पड़ोसी जिलों के थाना प्रभारियों व जिले के  सीमाई थाना प्रभारियों की दो दौर की बैठक भी हो चुकी है। पुलिस अधिकारियों की बैठक में मुख्य मुद्दा चुनाव के दौरान शातिर बदमाशों की निगरानी, बार्डर के गांवों में बने मतदान केंद्रों की सुरक्षा और शराब तस्करी रहा।

बता दें कि जमानियां विधानसभा व बलिया जिले के दर्जनों मतदान केंद्र बिहार सीमा पर होने के साथ ही कर्मनाशा व गंगा नदी के तट पर है। इधर चुनाव तो है ही वही सीमाई रास्तों से शराब माफिया भी शराब की तस्करी करते है। ऐसे में एक-दूसरे राज्य के शातिर बदमाश चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।

 इसके लिए दोनों राज्यों की सीमावर्ती थाना प्रभारियों ने एक दूसरे राज्य के शातिर बदमाशों की सूची उपलब्ध करा दी है और ऐसे बदमाशों व शराब माफियाओं पर नजर रखी जा रही है। चुनाव के दौरान बिहार पुलिस से समन्वय बनाकर सुरक्षा के लिए सहयोग लिया जा रहा है।  जमानियां विधानसभा में बिहार सीमा के सात स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। बिहार सीमा पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी। वही अभी से दोनों राज्यों की सीमाओं पर बैरियर लगाकर पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी है। 


      क्या है बार्डर पर तैयारी ?


●  जमानियां विधानसभा में दोनों राज्यों की सीमाओं के सात स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है।


● दोनों राज्यों के सीमावर्ती थानों की पुलिस शराब माफिया और चिन्हित शातिर बदमाशों के विरुद्ध सघन अभियान चलाएगी।


● अवैध हथियारों की चेकिंग के लिए बार्डर पर दोनों राज्यों की पुलिस 24 घंटे करेगी वाहनों की चेकिंग।


● कर्मनाशा व गंगा नदी में नाव से पुलिस करेगी पेट्रोलिंग


● सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए सीमावर्ती थाना प्रभारी एक दूसरे से समन्वय बनाए रखेंगे।

क्या कहते हैं एसपी बक्सर: 

नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, बक्सर कहते हैं कि यूपी विधान सभा चुनाव के साथ ही बिहार में शराबबंदी को लेकर दोनों राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों की कई बार बैठक हो चुकी है, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय दोनों राज्यों के अपराधियों की सूची का आदान प्रदान के साथ ही सड़क मार्ग और जलमार्ग की निगरानी और एक दूसरे को सहयोग देने का करार किया गया है।