बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की आज आगरा में पहली चुनावी जनसभा

बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की आज आगरा में पहली चुनावी जनसभा

बसपा की चुनावी जनसभा आगरा शहर की कोठी मीना बाजार में 2 फरवरी को दोपहर में आयोजित है| बसपा प्रमुख आगरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हेलिकॉप्टर से सीधे वहां पहुंचेंगी|

बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की आज आगरा में पहली चुनावी जनसभा

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव में विरोधी पार्टियों खासकर केंद्रीय मंत्रियों आदि द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल खुलेआम उल्लंघन करके चुनाव प्रचार किया जा रहा है। उन्हें जनता की परवाह नहीं है। 

यह वही लोग हैं जो उल्टे बीएसपी पर बेवजह जातिवादी व अन्य राजनीतिक स्वार्थी की कटाक्ष करते रहते हैं। बसपा की मंडल स्तरीय चुनावी जनसभा आगरा शहर की कोठी मीना बाजार में बुधवार को दोपहर में आयोजित की गई है। जहां बसपा प्रमुख आगरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हेलिकॉप्टर से सीधे वहां पहुंचेंगी। 

उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए एक आदर्श आचरण पेश करने के साथ ही आदर्श चुनाव संहिता का अनुपालन करते हुए बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती 2 फरवरी को आगरा में अपनी पहली चुनावी जनसभा को सम्बोधत करेंगी 

बसपा की सरकार के बाद किसी ने आगरा की समस्याओं की ओर ध्यान दिया

विश्व प्रसिद्ध ताजमहल होने से पर्यटन के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने रहने के बावजूद समस्याओं से निजात नहीं मिल पाया।  हमेशा की तरह समस्या ग्रस्त रहने वाली ताज नगरी आगरा को बीएसपी की सरकारों में रोजी , रोजगार शिक्षा आवास, आज की सुविधा को बढ़ाने के साथ-साथ वहां के लोगों की बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए बहुत कुछ काम किया है।

 लेकिन, भाजपा की केंद्र व यूपी में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी पश्चिमी यूपी के लाखों परिवार वालों के लिए हाईकोर्ट की बेंच की व्यवस्था कराने की बहुत पुरानी मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई। जिस कारण कि क्षेत्र के लोगों को इंसाफ की तलाश में 500 से अधिक किलोमीटर दूर इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने को मजबूर होना पड़ता है।

 आगरा सहित पश्चिमी यूपी के लोंगों का सस्ता न्याय पाने का सपना आज भी अधूरा

इस प्रकार आगरा ही नहीं बल्कि समस्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी लोगों को सुगम न्याय पाने का सपना बहुत लंबे समय से लंबित। बयान में आगे कहा गया है कि मायावती सरकर में  नोएडा से आगरा के बीच 165 किलोमीटर एक्सप्रेस- वे का उपहार दिया गया। आगरा की जटिल यातायात समस्या को हल करने के लिए रिंग रोड, मल्टी लेवल कार पार्किंग बहुउद्देश्यीय आडोटोरियम, बधशालाओं के आधुनिकीकरण आदि की पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की योजनाएं, मान्यवर श्री कांशीराम जी आवास योजना, सामुदायिक केंद्रों का विकास आदि जनहित व जन कल्याण के कई काम किए गए। 

लेकिन विरोधी पार्टियों द्वारा केवल जुमलेबाजी व घोषणाबाजी का छलावा लगातार जारी है। विरोधी पार्टियों के नेतागण चुनावी स्वार्थ की खातिर में मंदिरों में माथा जरूर टेके। लेकिन लोगों के अच्छे दिन लाने और किसानों की आय दोगुनी करने जैसे वादाखिलाफी  और विश्वासघात जनता से कर रहे हैं और उनके कथनी करनी में अंतर का हिसाब जनता जरूर लेगी।