सैयदराजा विधानसभा के अमरा गांव में आयोजित जनचौपाल में बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम करती है |
विधायक सुशील सिंह ने दर्जनों गांवों में किया जनसंपर्क
Purvanchal News Print, चंदौली,कमालपुर। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने गुरुवार को विधानसभा के आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क कार्यक्रम किया।प्रत्येक गांवो में ग्रामीणों ने खुले मन से अपने विधायक का भव्य स्वागत किया। वही ग्रामीणों ने अपने नेता को जीत को सेहरा बांधने का संकल्प लिया।जबकि सरकार के कार्यो की सराहना करते हुए चुनाव में पूरा मदद करने का भरोसा दिया।इसमें अमरा, रमरेपुर, आवाजापुर, विशुनपुरा आदि गांव शामिल रहे।
सैयदराजा विधानसभा के अमरा गांव में आयोजित जनचौपाल में सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम करती है। गांवो में मूलभूत समस्याओं को दूर करने का काम किया गया है।सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को समाज के निचले पायदान वाले व्यक्ति को योजना का लाभ दिया गया है।जबकि विपक्षी अपना हित रखने में काम रखते है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार विकास को तेजी से नया आयाम लाने का काम किया है।
आज देश व प्रदेश में तेजी से विकास की लकीर खींची जा रही है।आपके हर सुख दुख में शामिल होने का कार्य करता रहूंगा।सैयदराजा विधानसभा को विकास की ओर ले जाने का काम किया गया है।आज किसानों, व्यापारियों, मुस्लिम समुदाय, छात्रों, मजदूर सबको सम्मान देने का काम किया जा रहा है।पार्टी सबका साथ सबका विकास के नारे को मजबूत करने का काम कर रही है।इस मौके पर रामजनम यादव, शिवाजी सिंह, यदुवेश सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, पुष्पा कन्नौजिया, हरिशंकर सिंह, पप्पू राय, बल्लू राम, राधे विश्वकर्मा, कृष्णदेव बिन्द, जानू चौहान, अब्बास खान, अशोक राम आदि रहे।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी। कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।