बीस हजारी कुश्ती का हाथ मिलाकर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने किया शुभारंम्भ

बीस हजारी कुश्ती का हाथ मिलाकर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने किया शुभारंम्भ

अहिकौरा इण्टर कालेज के प्रांगण में बसन्त पंचमी  के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|

बीस हजारी कुश्ती का हाथ मिलाकर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने किया शुभारंम्भ

● बसंत पंचमी पर दंगल का आयोजन

Click for full news

चन्दौली, कमालपुर। क्षेत्र के अहिकौरा इण्टर कालेज के प्रांगण में बसन्त पंचमी के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल के दर्जनों पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। जिसमें अजीत पगही ने शशि रमौली को और समशेर ने सुजीत को, जबकि रणजीत वाराणसी ने देवेंद्र गाजीपुर, कमलेश ने  रामजी, मृत्युंजय से राजू , विक्की ने विकास को पन्द्रह हजारी कुश्ती और धर्मेन्द्र बलदेव नगर व अजित गाजीपुर के बीच बराबरी पर रही। वहीं बीस हजारी कुश्ती भीम गया सेठ और ओमकार रमरेपुर के बीच बराबरी पर छुटी। 

बीस हजारी कुश्ती का शुभारम्भ पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कराया।  वही पूर्व प्रमुख अमित यादव लाल, बसपा प्रत्याशी सैयदराजा ने पंद्रह हजारी कुश्ती का हाथ मिलाकर समापन किया।

 दंगल आयोजक चरन  यादव, रेफरी की भूमिका जैनाथ यादव ने निभायी। जबकि दंगल में पहलवान अवधेश यादव ,विश्वनाथ यवव मोनू यादव चन्द्रभान मौर्य, भरत मौर्य ,ग्रामप्रधान सनोहर पासवान, अमरदेव ,चन्द्रिका, सूर्यपाल सिंह, सहित अन्य रहे। बसन्त पंचमी के अवसर पर इण्टर कालेज के प्रांगण में मेले का भी आयोजन होता है। जहां कई गांवों से लोग मेला देखने आते हैं।