Breaking News: जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर अराजक तत्वों का पथराव, यात्रियों में दहशत

Breaking News: जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर अराजक तत्वों का पथराव, यात्रियों में दहशत

दानापुर रेल मंडल के टुड़ीगंज तथा बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने जन शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया|

इसी ट्रेन पर हुआ पथराव, फोटो-pnp

Click for full news

 टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के समीप हुई घटना, मामले की जांच में रेलवे सुरक्षा बल की टीम जुटी|

डीडीयू नगर/ बक्सर। बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है। दानापुर मंडल के आरा-बक्सर रेलखंड पर टुड़ीगंज तथा बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जन शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया गया।

 ट्रेन पर पथराव होने से यात्रियों में दहशत का माहौल कायम हो गया। इसकी  सूचना  तुरंत ही आरपीएफ को दी, जिसके बाद बक्सर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई। 

हालांकि, इस पथराव में किसी रेल यात्री के घायल होने अथवा रेलवे की संपत्ति को नुकसान होने की बात सामने नहीं आई है। घटना के सम्बब्ध मिली जानकारी के अनुसार जनशताब्दी एक्सप्रेस आरा से खुलकर बक्सर के लिए रवाना हुई थी। टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से आगे निकलते ही  ट्रेन पर एक साथ कई पत्थर चलाए गए। अचानक हुए इस पथराव से यात्री सहम गए, कई तो ट्रेन की सीट के नीचे भी छिप गए।

पोस्ट प्रभारी बक्सर ने बताया कि यात्रियों से मिली सूचना के आलोक में उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की लेकिन, वास्तविक घटना स्थल अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है हालांकि, मामले की जांच की जा रही है और इसमें जो भी दोषी होंगे उन्हें किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।