मोटरसाइकिल से घायल युवक घंटेभर बाद दम तोड़ा

मोटरसाइकिल से घायल युवक घंटेभर बाद दम तोड़ा

 धानापुर थाना क्षेत्र के अहिकौरा चट्टी पर बुखार की दवा लेने जा रहे किशोर राहुल (15 वर्ष) को तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया | 

 सांकेतिक तस्वीर

चंदौली, कमालपुर। जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के अहिकौरा चट्टी पर बुखार की दवा लेने जा रहे किशोर राहुल (15 वर्ष) को तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया, जिससे चोट लगने पर सड़क पर गिर गया| 

इस घटना में राहुल के सिर के पिछले हिस्से में भारी चोट लग गयी। तत्काल उसे पास के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायल युवक के प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे घर ले गए। मगर गंभीर रूप घायल युवक एक घण्टा बाद दम तोड़ दिया।  

  वह अपाहिज पिता झूरी का एकलौता पुत्र था। उसकी मौत के बाद परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। झूरी राम एक पुत्र व एक पुत्री के पिता है। एक पुत्री साक्षी (7 वर्ष) कक्षा 2 की छात्रा है। दिव्यांग पिता का एकलौता सहारा बनने वाला राहुल के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पड़ोस के लोग राहुल के देखने घर पहुँच गये। वहां मातम छा गया। 

रोते बिलखते परिजन 
इस घटना की सूचना पर पहुँची धानापुर पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। बहेरी गांव  के जिस मोटरसाइकिल से धक्का लगा था उसका नाम सन्तोष बताया जा रहा है, उसने दुर्घटना के बाद राहुल को अस्पताल पहुचा कर इलाज का खर्च भी दिया था।परिजनों का आरोप रहा कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से राहुल की मौत हुई है, हालांकि पुलिस जाँच में जुट गयी है।