हथियार व कारतूस के अलावा 102 पुड़िया मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

हथियार व कारतूस के अलावा 102 पुड़िया मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

कोरान सराय पुलिस ने मठिला गांव से तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 102 पुड़ियां हेरोइन, एक देसी कट्टा और 315 बोर के सात जिंदा कारतूस बरामद की है |

102 पुड़ियां हेरोइन, एक देसी कट्टा और 315 बोर के सात जिंदा कारतूस बरामद 

कोरान सराय पुलिस को मिली कामयाबी, हेरोइन तस्कर की निशानदेही पर पुलिस कर रही संभावित ठिकानों पर छापेमारी

बक्सर,पीएनपी । कोरान सराय पुलिस ने थाना क्षेत्र के मठिला गांव से दबंग प्रवृत्ति के मादक पदार्थ के तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 102 पुड़ियां हेरोइन, एक देसी कट्टा और 315 बोर के सात जिंदा कारतूस बरामद की गई है।

सूत्रों की मानें तो दबंग प्रवृत्ति वाले हेरोइन तस्कर गांव में लोगों के बीच धौंस जमा कर बहुत पहले से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। इधर होली से पूर्व कोरानसराय पुलिस मादक द्रव्य विरोधी अभियान को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही थी। जैसे ही पुलिस को मठिला गांव में हेरोइन तस्करी की सूचना मिली,  छापेमारी कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

 थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि उसके घर में तलाशी के दौरान एक कमरे में 102 पुड़िया हेरोइन और दूसरे कमरे में अवैध देसी कट्टा के साथ जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है। इसके पहले भी मठिला और कोरान सराय सहित इलाके के अन्य गांवों में हेरोइन के साथ तस्करो की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके बावजूद भी धंधेबाज तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं।

गौरतलब हो कि कोरानसराय इलाके में इन दिनों हेरोइन, स्मैक और गांजा तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है। रातों-रात खाकपति से लखपति बनने की चाहत ने युवा वर्ग को अपनी गिरफ्त में ले लिया है हालांकि, पुलिस के द्वारा समय-समय पर नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें