बागपत,पीएनपी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में होली (Holi Festival) के दिन हुड़दंगियों की वजह से टैम्पो में सवार लोंगों की जान जाने से बच गई। हुआ यूं कि टैम्पो सवारी भरकर जा रहा था तभी कुछ होली के नशे में चूर हुड़दंगियों ने पानी भरे गुब्बारे को टैम्पो पर मार दिए। जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और टेम्पो सड़क पर काफी दूर तक घसीटते हुए चला गया।
जानकारी के मुताबिक, ये घटना बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर हुई । होली खेलते वक्त युवकों ने पानी से भरा गुब्बारा तेज रफ्तार ऑटो पर फेंक दिया, जिससे अनियंत्रित होकर ऑटो हाइवे पर ही पलट गया। दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव में एक ऑटो चलते-चलते तब पलट गया, जब उस पर पानी से भरा गुब्बारा मारा गया था , तब टेम्पो में कई लोग सवार थे। इस घटना का सोशल मीडिया पर तेजी से Viral Video हो रहा है।
सीओ बागपत अनुज मिश्रा के अनुसार होली के दिन हाईवे पर गुब्बारा मारने से ऑटो पलटने के मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गुब्बारा मारने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई की है। पुलिस ने हुड़दंग करने वाले युवक की तालाश भी शुरू कर दी है. सीओ ने बताया कि घटना में दो लोगों के घायल होने की जानकारी मिली थी।
गौरतलब है कि होली के दिन शहर कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव में पानी का गुब्बारा मारने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. सवार दो यात्री घायल हो गए थे. पानी का गुब्बारा मारकर ऑटो पलटने का लाईव वीडियो भी वायरल हुआ, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने की है।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें