तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने दर्ज कराई प्राथमिकी

तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने दर्ज कराई प्राथमिकी

खबर है कि एक तीन बच्चों की मां अपने बाल-बच्चों और भरा-पूरा घर परिवार को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई |


● दवा लाने की बहाना कर निकली महिला, नहीं लौटी घर, मामला भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र का


 बक्सर। कहते हैं इश्क का भूत जब चढ़ता है तो आशिक हर कारनामे पर उतारु हो जाता है। ऐसा ही मामला नया भोजपुर ओपी क्षेत्र में है। खबर है कि एक तीन बच्चों की मां अपने बाल-बच्चों और भरा-पूरा घर परिवार को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो फरार हुई महिला के पति के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस इस मामले में सघन छानबीन कर रही है।


 मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति बाल-बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी बढ़ी तो वह सूरत स्थित किसी होजियरी कंपनी में नौकरी करने चला गए। फिलहाल कुछ दिन पहले पति मकान बनाने के लिए आए थे। पिछले एक मार्च को दोपहर महिला दवा कराने की बात कहकर कहीं गई और देर रात तक घर नहीं लौटी। इसको लेकर हैरान परेशान महिला के पति ने नाते-रिश्तेदारों के यहां अपने स्तर से काफी खोजबीन किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

 महिला के पति को आशंका है, कि वह प्रेम जाल में फंस कर किसी गलत आदमी के साथ फरार हो गई है। इधर महिला के फरारी के बाद उसके बच्चे भी रो रहे हैं। ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय ने बताया कि पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें