EVM मामला : पहड़िया मंडी में ADG जोन की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने में शामिल दो गिरफ्तार, सीसीटीवी से हुई पहचान

EVM मामला : पहड़िया मंडी में ADG जोन की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने में शामिल दो गिरफ्तार, सीसीटीवी से हुई पहचान

वाराणसी में EVM के मामले में पहड़िया मंडी में ADG जोन की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने में शामिल दो युवकों की पहचान के बाद गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया | 

सीसीटीवी फुटेज से दो अभियुक्त गिरफ्तार, Photo:PNP 

वाराणसी,पीएनपी  यूपी विधान सभा चुनाव के बाद काउंटिंग के पहले 8 मार्च को पहड़िया मंडी में EVM को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान ADG जोन की गाड़ी  को तोड़ने और उनके ड्राइवर को घायल करने आदि के सम्बन्ध में  एडीजी के चालक की तहरीर पर लालपुर-पांडेयपुर में 300 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

 खबर है की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाराणसी पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस सम्बन्ध में लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी ने बताया कि 8 मार्च को पहड़िया मंडी में EVM बदलने की अफवाह पर समाजवादी पार्टी के कुछ अराजक तत्वों द्वारा लाठी डंडा व लोहे की रॉड लेकर प्रदर्शन व हंगामा किया गया था।

 इस दौरान ADG जोन वाराणसी के वाहन सं0 UP 70 AG 3788 इनोवा गाड़ी को गेट नं0 2 के सामने रोक कर ईट-पत्थर फेंककर गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसमें उनका चालक भी घायल हुआ था। ऐसे में लोक शांति भंग करने, रास्ते से आने जाने वाली गाड़ियों एवं सरकारी सम्पत्ति का नुकसान करने एवं प्रदर्शनकारियों द्वारा नारेबाजी व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की नियत से पत्थर फेककर मारने जिससे पुलिस कर्मियों को चोटें आई तथा शांति व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल की ड्यूटी में अवरोध उत्पन्न कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के संबंध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर मे मुकदमा अपराध संख्या 0070/2022 धारा 147, 148, 149, 341, 504, 427, 353, 332, 333, 337, 307, 308, 392 आईपीसी व ½ सा० सं० नु० नि० अधि0 व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया था। 

इसके अलावा अभिजीत सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी खजूरी पाण्डेयपुर ने 8 मार्च को पहड़िया मंडी पर भीड़ द्वारा उनकी गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया, जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर मे मुकदमा अपराध संख्या 0069/2022 धारा 147, 336, 427 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। इस मामले में दो आरोपियों क्रमशः पुनीत यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी - SA 18/120 सारंग तालाब थाना जैतपुरा,उम्र करीब 22 वर्ष और चन्दन श्रीवास्तव पुत्र नीरज श्रीवास्तव निवासी-सारंग तालाब थाना जैतपुरा,उम्र 18 वर्ष को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित कर लालपुर-पाण्डेपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें