ग्राम पंचायत खजुरा के नवनिर्वाचित मुखिया संजय मल्होत्रा के द्वारा सभी वर्गों में लकी ड्रा के माध्यम से स्वच्छता ग्रही का चयन किया गया |
मुखिया खजुरा संजय मल्होत्रा, फोटो:pnp |
दुर्गावती, कैमूर। ग्राम पंचायत खजुरा के नवनिर्वाचित मुखिया संजय मल्होत्रा के द्वारा सभी वर्गों में लकी ड्रा के माध्यम से स्वच्छता ग्रही का चयन किया गया। जिसमें पंचायत के ग्रामीण जनता काफी संख्या में भाग लिए और इस कार्य से सभी लोग खुश नजर आए।
संजय मल्होत्रा से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमने लकी ड्रा के माध्यम से पंचायत में स्वच्छता ग्रही कर्मियों की बहाली की है, लेकिन आज भी कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं। वह चाहे प्रतिनिधि हो या ग्रामीण जनता उन लोगों की सोच और मानसिकता यह थी कि पर्सनल हमारे घर में क्यों नहीं कर रहे हैं। जिसके वजह से एक तरफ ग्रामीणों में खुशी की लहर थी, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ग्रामीण नाराज भी देखे गए।
हालांकि मुखिया ने यह भी बताया कि पंचायत का हम अध्यक्ष हैं और हम किसी दूसरे के इशारे पर चलने वाले नहीं हैं। सुनते हैं सबका लेकिन करते हैं अपने दिमाग से। चाहे जिसको जितना विरोध करना हो करते रहे और काम जनता के हित में करूंगा।Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें