पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित CRPF जवान सूरज कुमार का हौसला बढ़ाया और दी बधाई

पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित CRPF जवान सूरज कुमार का हौसला बढ़ाया और दी बधाई

जम्मू कश्मीर में CRPF के 83 वीं परेड दिवस के मौके पर गृहमंत्री द्वारा सम्मानित किए गए सूरज कुमार को सम्मान देने के लिए क्षेत्रीयजन पहुँच रहे हैं |

 CRPF जवान सूरज को सम्मान देने पहुंचे उनके घर, photo-PNP 

चंदौली, पीएनपी जम्मू कश्मीर में CRPF के 83 वीं परेड दिवस के मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सम्मानित किए गए जनपद के CRPF जवान सूरज कुमार को सम्मान देने के लिए हर रोज राजनेता सहित क्षेत्रीय जन पहुँच रहे हैं । 

गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम, बीएसपी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सकलडीहा संतोष कुमार भारती, सहायक अध्यापक अरुण कुमार रत्नाकर ,केशव कुमार,अभय, इंद्रजीत, कुंदन, दीप सागर, गुलशन, अंबेश, पंकज इत्यादि CRPF जवान सूरज के निजी आवास नईबाजार महेसुआं पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया। 

सभी ने CRPF जवान सूरज कुमार का हौसला बढ़ाया और बधाई दी। कहा कि सूरज ने जिले व क्षेत्र का मान बढ़ाया है। हम सभी कामना करते है कि पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड बार- बार मिलता रहे।  

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें