यूपी MLC चुनाव : एमएलसी बृजेश सिंह ने लिया पर्चा वापस, अब पत्नी अन्नपूर्णा सिंह लड़ेंगी चुनाव

यूपी MLC चुनाव : एमएलसी बृजेश सिंह ने लिया पर्चा वापस, अब पत्नी अन्नपूर्णा सिंह लड़ेंगी चुनाव

यूपी में स्थानीय प्राधिकरण MLC चुनाव के वाराणसी सीट पर बड़ा उलटफेर सामने आया है | मौजूदा भाजपा समर्थित एमएलसी बृजेश सिंह उर्फ अरुण सिंह ने पर्चा वापस ले लिया |

बृजेश सिंह उर्फ अरुण सिंह ने पर्चा  वापिस लिया

वाराणसी, पीएनपी  यूपी में स्थानीय प्राधिकरण MLC चुनाव के वाराणसी सीट पर बड़ा उलटफेर सामने आया है| मौजूदा  भाजपा समर्थित एमएलसी बृजेश सिंह उर्फ अरुण सिंह ने पर्चा आज वापिस ले लिया। इसी के साथ वाराणसी में अब सिर्फ तीन उम्मीदवार बचे हुए हैं। इसमें भाजपा के घोषित उमीदवार डॉ सुदामा पटेल, सपा के उमेश यादव और निर्दल पूर्व एमएलसी और बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह शामिल हैं। 

बृजेश सिंह उर्फ अरुण सिंह एक पर्चा वापिस लेने के बाद वाराणसी का सियासी पारा गरमा गया है। अंतिम दिन जब भाजपा ने काशी क्षेत्र के मंत्री डॉ. सुदामा पटेल को मैदान में अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा था उसी समय से चर्चाओं का बाजार गर्म होगी की अब एमलसी बृजेश सिंह चुनाव  नहीं भी लड़ सकते हैं। बता दें कि अन्नपूर्णा सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में यह चुनाव लड़ रही है।

 साल 2016 में हुए चुनाव में निर्दल लड़े निवर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह ने सपा की मीणा सिंह को 1600 से अधिक वोटों से हराया था। बाद में उन्हें भाजपा ने अपना समर्थन दिया था। इस बार भी भाजपा द्वारा कोई प्रत्याशी न उतारें जाने पर बृजेश सिंह के चुनाव जीतने की चर्चाएं तेज थी, ऐसी बीच अंतिम दिन प्रत्याशी उतारे जाने के बाद कयासों के दौर शुरू हो गए थे।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें