सिकरौल व बनारपुर के बीच चौसा थर्मल पावर प्लांट स्थल पर स्थित मुरा बाबा के वार्षिकोत्सव पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र सप्तमी पर पूजा आयोजित की गई | इस मौके पर विशेष घोड़ा दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
मुरा बाबा के वार्षिकोत्सव पर आयोजित घोड़ा रेस में बिहार व यूपी के विभिन्न जिलों के 17 घोड़ों ने भाग लिया, अंतिम राउंड में छः घोड़ों में अव्वल रहा साधु
चौसा (बक्सर) : चौसा के सिकरौल व बनारपुर के बीच चौसा थर्मल पावर प्लांट स्थल पर स्थित मुरा बाबा के वार्षिकोत्सव पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र सप्तमी पर पूजा आयोजित की गई। इस मौके पर विशेष घोड़ा दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चौसा के मधु का घोड़ा साधु पटना के विवेका पहलवान के घोड़े पिस्टल पर फिर भारी पड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही दूसरे स्थान पर पटना पिस्टल तो तीसरे स्थान पर महेशपुर यूपी के मकसूद खान के घोड़ा रइस रहा। तीनों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इससे पहले ब्रह्मपुर में हुए घोड़ा रेस में भी चौसा का साधु अनन्त सिंह के घोड़े व विवेका पहलवान के पिस्टल को पछाड़ प्रथम स्थान प्राप्त किया था। चौसा में आयोजित घोड़ा रेस में यूपी-बिहार के कई जिलों के कुल 17 घोड़े ने रेस में भाग लिया था। तीन चक्र में 17 घोड़े का सेमी फाइनल दौड़ आयोजित की गई। जिसमें दो-दो कर फाइनल राउंड में छः घोड़ों ने भाग लिया था।
जिसमे गाजीपुर जिले के महेशपुर के मकसूद खान का रईस, चौसा के मधु सिंह का साधु, पटना के विवेका पहलवान का पिस्टल, कैमुर के रामगढ़ के डा राजेन्द्र सिंह का घोड़े के अलावा यूपी के करहिया व साथ बिहार के घोड़े ने भाग लिया था। जिसमे मधु का साधु पहले राउंड से सबसे आगे रहा जो अंत तक कायम रहा। जिसमे प्रथम चौसा का साधु, दृतिय पटना के पिस्टल व तृतीय महेशपुर का रईस रहा। सभी को मुख्य अतिथि के रूप मे अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस आयोजन में मुख्य भूमिका में एसटीपीएल कम्पनी व ग्रामीण रहे। जबकि, आयोजन कर्ता के रूप में धूपन सिंह,विजय चौधरी, नीरज कुमार राय, नीतीश कुमार, संजय चौधरी, जयराम यादव, प्रभु नारायण, रामनारायण, देव नारायण, रमाकांत कुशवाहा उप सरपंच सराहनीय सहयोग रहा
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
गैस रिसाव से दुकान में लगी आग, नगद समेत लाखों के फर्नीचर व अन्य सामग्री जलकर खाक
चौसा (बक्सर) । ईसापुर बाजार में एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में विगत रात्रि गैस रिसाव से आग लग गई। जिसमें 70 हजार नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गए। घटना के कारण गैस सिलिंडर में रिसाव बताया गया। Click here 👉detail news