पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने के लिए सिमरी थाने में पहुंचे युवक से घूस मांगने वाले मुंशी को जांच रिपोर्ट आने पर एस पी ने निलंबित कर दिया |
बक्सर। पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने के लिए सिमरी थाने में पहुंचे युवक से घूस मांगने वाले मुंशी को जांच रिपोर्ट आने पर एसपी ने निलंबित कर दिया। वही, थाने में निजी तौर पर मुंशी का कार्य कर रहे हैं व्यक्ति को भी थाने से हटा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि वह किसी चौकीदार का नाती था जो कि थाने में निजी मुंशी के तौर पर काम कर रहा था। इसके साथ ही एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने पहुंचे युवक के वेरिफिकेशन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है।
बता दे कि, घूस मांगने का मामला सामने आने के बाद एसपी नीरज कुमार ने डुमरांव एसडीपीओ सह एएसपी राज को इस मामले की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया था। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि मुंशी पर जो आरोप लगाए गए थे वह सत्य थे, जिसके आधार पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया कि निश्चित तौर अनैतिक कार्य करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोई व्यक्ति निजी तौर पर थाने में कैसे काम कर रहा था इस पर भी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर कइयों पर गज गिरने की संभावना है।
बता दें कि पिछले दिनों पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने के लिए दिल्ली में कार्यरत सिमरी थाना इलाके के सातो सिमरी गांव निवासी जगमोहन माली थाने में पहुंचा था जहां उसे बतौर घूस में कम से कम 699 रुपये मांगे जा रहे थे। कहा जा रहा था कि 699 रुपये का मोबाइल में रिचार्ज आता है, वह करा देने पर ही उसका पासपोर्ट वेरीफाई हो पाएगा, अन्यथा बाद में उसे और भी ज्यादा रुपए देने होंगे। युवक ने इसका वीडियो बना लिया इसके बाद उसे पुलिस के द्वारा प्रताड़ित भी किया गया लेकिन, बाद में मामले में एसपी ने संज्ञान लेते हुए इनकी पूरी जांच कराई।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
बक्सर । प्रताप सागर में पेट्रोल पंप कर्मी ने लूट तथा उसकी हत्या मामले में पुलिस ने दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए डुमरांव एसडीपीओ सह एएसपी राज ने बताया कि नैनिजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल को पकड़ा गया जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। जांच के क्रम में पता चला कि बाइक चोरी की है, जिसके आधार पर दोनों व्यक्तियों को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया और मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। Click here 👉detail news