बक्सर: पोखरहा हत्याकांड के अभियुक्तों के घर पर चला बुलडोजर

बक्सर: पोखरहा हत्याकांड के अभियुक्तों के घर पर चला बुलडोजर

अभी तक योगी सरकार यूपी में माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलवाया तो काफी चर्चा का विषय रहा | अब इसी तर्ज पर बक्सर में बुल्डोजर चला  |

जिले में पहली बार यूपी व मध्यप्रदेश के तर्ज पर बिहार में बुलडोजर की जुड़ी कहानी

जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या मामले में फरार अभियुक्तों के विरुद्ध घर को किया गया जमीदोंज

बक्सर। अभी तक योगी सरकार यूपी में माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलवाया तो काफी चर्चा का विषय रहा। उसी के तर्ज पर मध्य प्रदेश में बुल्डोजर की कहानी चर्चा में रही। अब इसी तर्ज पर जिले में बुल्डोजर की कहानी चर्चा का विषय बन गया। 

बक्सर के बगेन गोला थाना क्षेत्र के चर्चित पोखरहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर चल रही अदावत में हुई किशोर की हत्या मामले के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मामले में पांच फरार अभियुक्तों के घरों पर बुलडोजर चलवा दिया है। अब तक उत्तर प्रदेश में योगीराज में बुलडोजर काफी चर्चा में रहा है लेकिन, बिहार के बक्सर जिले में यह पहला मामला है, जब किसी मामले में फरार अभियुक्तों के घर पर बुलडोजर चलाया गया है।


दरअसल, बगेन थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव निवासी बैजनाथ पांडेय के 15 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार पांडेय को मुरार थाना के मनपा गांव में पिछले 9 जून की देर शाम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। उस समय शुभम वहां अपनी पोकलेन मशीन चलवा रहा था। मृतक शुभम पटना के इंटरनेशनल हाई स्कूल में मैट्रिक का छात्र था और काफी होनहार था। वह लॉकडाउन के समय में अपने गांव आया था लेकिन तब तक आपराधिक वारदात का शिकार हो गया। घटना के दिन वह अपने बड़े भाई और पोकलेन चालक का खाना लेकर मुरार थाना क्षेत्र के मनपा गांव गया हुआ था जहां हमलावरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उसे तीन गोलियां मारी गई थी, जिसके बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी।

इस मामले में फरार चल रहे बगेन गोला थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी आधा दर्जन आरोपियों के घर पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस के द्वारा इश्तिहार चस्पाया गया। इश्तिहार के माध्यम से पुलिस द्वारा फरार चल रहे आरोपितों को आखरी चेतावनी देते हुए उन्हें न्यायालय में अविलंब हाजिर होने को कहा गया था। इस चेतावनी के बाद बगेन थाना क्षेत्र के पोखरहा गांव निवासी उमाशंकर पांडेय नामक एक फरार अभियुक्त एक सप्ताह पूर्व चौगाई बाजार में गिरफ्तार हो गए थे लेकिन, अब भी पांच अभियुक्त जिनमें विक्रमा पांडेय, विजय पांडेय, अजय पांडेय, राकेश राय और संजय राय नामक अभियुक्त फरार चल रहे हैं। ऐसे में न्यायालय के आदेशानुसार सभी पांचों अभियुक्तों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई। मौके पर मुरार थाने के पुलिस बल मौजूद रहे जिनकी देखरेख में यह कार्रवाई हुई।

बुलडोजर चलने की बात सामने आने के बाद एक तरफ जहां स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई वहीं, दूसरी तरफ इलाके में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि यदि फरार अभियुक्तों के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई होती रहे तो निश्चित रूप से अपराधियों के मन में कानून का भय व्याप्त हो जाएगा और अपराधिक घटनाओं पर लगाम भी लगेगी।

बगेन गोला थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव में श्रीकांत पांडेय और बैजनाथ पांडेय के बीच लगभग 50 एकड़ जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चला रहा है। इस भूमि विवाद के कारण अब तक दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोगों की हत्या हो चुकी है। उसके बाद भी हिंसक टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले गांव में लगातार हो रही हिंसक झड़प को देखते हुए पुलिस कैंप भी स्थापित किया गया था लेकिन, बाद में इसे हटा दिया गया। कैम्प हटाने के कुछ ही दिन के बाद शुभम की हत्या दूसरे गांव में कर दी गई।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

ट्रक व स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में गांजा बरामदगी मामले में अभियुक्त दोषी करार

 बक्सर ।  वर्ष 2014 में नवानगर से एक ट्रक में 6 क्विंटल 67 किलो 380 ग्राम तथा स्कॉर्पियो में 82 किलो 30 ग्राम गांजा बरामदगी मामले में एक अन्य अभियुक्त को दोषी पाया है, जिसके विरुद्ध सजा के बिंदु पर सुनवाई 25 अप्रैल को की जाएगी।

बलिया। पूर्वी उत्तर प्रदेश पूर्वांचल के बलिया जिले में स्थानीय अदालत ने एक युवती के साथ बलात्कार करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। Click here 👉detail news