अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरे बैग के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरे बैग के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मुफस्सिल पुलिस के एन्टी लिकर टास्क फोर्स द्वारा थाना क्षेत्र के कृतपुरा नहर के पास अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरी बैग के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। 

अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरी बैग के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

चौसा (बक्सर) । मुफस्सिल पुलिस के एन्टी लिकर टास्क फोर्स द्वारा संदेह के आधार पर थाना क्षेत्र के कृतपुरा नहर के पास अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरी बैग के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया |

एन्टी लिकर टास्क फोर्स प्रभारी कुणाल कृष्ण ने बताया कि टास्क फोर्स की टीम शराब की टोह में क्षेत्र में निकली हुई थी। वह कृतपुरा के पास पहुची थी। जहा नहर के पास एक व्यक्ति बैग लिए अकेले जाते दिखा, पुलिस टीम को संदेह हुआ। इसी संदेह पर उस व्यक्ति को रुकने व पास बुलाया गया। जहा पुलिस को देख उक्त व्यक्ति भागने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ कर पकड़ लिया। 

जब बैग की तलाशी ली तो उसके होश उड़ गए। बैग में भारी संख्या महंगी अंग्रेजी शराब की बोतलें दिखाई दी। जिसे थाने लाया गया। जहा पहले बोतलों की गिनती की गई। जिसमें मैकडुवेल के 375 एमएल की 20 बोतल व 750 एमएल की 7 बोतलें शराब बरामद की गई। वही तस्कर के सम्बंध में बताया गया कि उक्त तस्कर सुशील कुमार कृतपुरा का निवासी है। जो यूपी से तस्करी कर बैग में छिपाकर शराब की बोतले लायी जा रही थी। उन्होंने बताया कि तस्करों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
Breaking News: बक्सर में Bank Robbery, लाखों रुपये की लूट, छह की संख्या में पहुंचे अपराधी

बक्सर। जिले के नावानगर स्थित बंधन बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। दिनदहाड़े बैंक में घुसे बेख़ौफ़ बदमाशों ने लाखों रुपयों  लूटकर  
आराम से चले गए। दिनदहाड़े हुई Bank Robbery के बाद आम लोग दहशत  हो गए हैं। स्थित यह रही कि लूटेरों ने लूट के बाद आराम से हथियार लहराते हुए निकल गए। खबर पाकर मौके पर पहुंची नावानगर थाने की पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है। 
Click here 👉detail news