एक क्षत्रिय परिवार की बेटी नेहा सिंह (17 वर्ष) के साथ हुए अपहरण, छेड़खानी के मामले में पहल करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने एसपी मऊ के द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया।
![]() |
मऊ/चन्दौली। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह की पहल के बाद एक क्षत्रिय परिवार की बेटी नेहा सिंह (17 वर्ष) के साथ हुए अपहरण, छेड़खानी और अनावश्यक परेशान करने के मामले में एसपी मऊ के निर्देश पर सराय लखनसी थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया।
![]() |
पीड़ित परिवार के साथ भूपेंद्र प्रताप सिंह, फोटो-pnp |
इस मामले में क्षत्रिय परिवार की बेटी के साथ हुए अन्याय के खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा अध्यक्ष की अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने व कानूनी मदद की काफी सराहना की जा रही है।
बता दें कि बीते 5 मई को पूर्वांचल के मऊ जिला अंतर्गत सराय लखंसी थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ अराजक तत्वों ने एक क्षत्रिय परिवार की बेटी नेहा सिंह (17) के साथ रात्रि 9:00 बजे मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने अपहरण, छेड़खानी के साथ अनावश्यक परेशान करने की कोशिश की थी। लेकिन, ग्रामीणों के हस्तक्षेप की वजह से वे पूरी तरह से सफल नहीं हो सके। घटना के बाद इस मामले में पीड़ित युवती के पिता भीम सिंह ने सराय लखंसी थाने में 9 मई को तहरीर दी, बावजूद पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया सिर्फ शांति भंग व अन्य सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खानापूरी कर ली थी, जबकि आरोपियों की जमानत होने के बाद पीड़ित परिवार डराने धमकाने लगे थे।
![]() |
मऊ जिले का थाना सराय लखंसी, फोटो-pnp |
जब पीड़ित युवती नेहा सिंह के पिता भीम सिंह ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह से अपनी सारी व्यथा बताई तो वह तुरंत मऊ पहुंचे और पीड़ित नेहा सिंह के पिता भीम सिंह को लेकर मऊ जिले के एसपी से भेंट कर सारी घटना बतलाई। इसके बाद तब पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश के बाद थाना सराय लखंसी में इस घटना में शामिल 3 लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ।
![]() |
सहयोगी साथियों के साथ भूपेंद्र प्रताप सिंह, फोटो-pnp |
क्षत्रिय महासभा युवा के इस पहल की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। इस दौरान क्षत्रिय महासभा युवा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के साथ अखिलेश सिंह, अर्जुन सिंह , मनराज, भीम सिंह, संतोष सिंह, राकेश आदि लोग भी मौजूद रहे।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।