आखिर छात्र संघ की बहुप्रतीक्षित विश्वविद्यालय बनाने की मांग विधानसभा में उठ ही गई| सपा के दोनों विधायकों को ढेर सारा साधुवाद व धन्यवाद|
![]() |
सांकेतिक फोटो |
पहली बार किसी नेता ने छात्र संघ की बहुप्रतीक्षित मांग को विधानसभा में उठाया है। इसके लिए मैं छात्रसंघ गाजीपुर की तरफ से मोहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी व जंगीपुर विधायक विरेन्द्र यादव को ढेर सारा साधुवाद व धन्यवाद देता हूं और हम सभी छात्र इस मांग का समर्थन करते हैं।
पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग है कि गाजीपुर के विधायकों के इस मांग का समर्थन करते हुए गाजीपुर में छात्रों की बहुप्रतीक्षित विश्वविद्यालय की मांग को पूरा करें, क्यूंकि चुनाव के दौरान भाजपा के प्रत्याशियों ने भी इस मांग का समर्थन किया था तथा चुनाव बाद विधानसभा में दमदारी से उठाने की बात कही थी।
आगे श्री उपाध्याय ने बताया कि हम सभी यूपी सीएम से उम्मीद करते हैं कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए एक विश्वविद्यालय देने का काम करेंगे ताकि गाजीपुर के छात्रों के साथ न्याय हो सकें तथा सभी को एक समान बेहतर उच्च शिक्षा मिल सके। ताकि यहां के छात्र बेहतर उच्च शिक्षा पाकर जिला सहित प्रदेश व देश का नाम रौशन कर सकें।