पहले अपील, फिर कार्रवाई: एक्शन मोड में दिखी सकलडीहा पुलिस, मामला सड़क किनारे पटरी पर अतिक्रमण का

पहले अपील, फिर कार्रवाई: एक्शन मोड में दिखी सकलडीहा पुलिस, मामला सड़क किनारे पटरी पर अतिक्रमण का

सकलडीहा बाजार के मेन रोड यूनियन बैंक व अलीनगर तिराहे  लेकर सघन क्षेत्र तक सड़क किनारे पटरियों पर अतिक्रमण से जाम की समस्या दूर नहीं हो पा रही|

पहले चेतावनी, फिर कार्रवाई: एक्शन मोड में दिखी सकलडीहा पुलिस, फोटो:pnp  
सकलडीहा, चन्दौली। स्थानीय बाजार के मेन रोड यूनियन बैंक व अलीनगर तिराहे  लेकर सघन क्षेत्र तिराहे तक सड़क किनारे पटरियों पर अतिक्रमण से जाम की समस्या उत्पन्न हो गई, जिसके कारण आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

 अभी हाल ही में दो लोगों की एक्सीडेंट में मौत भी हो गई थी। जिसके बाद से ही सकलडीहा प्रशासन व पुलिस बार-बार व्यापारियों, ठेले खोमचे लगाने वालों से यह अपील कर रही है कि अपनी दुकानों को निर्धारित सीमा के अंदर ही रखें। 

बता दें कि अभी दो दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर कहीं भी किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खासकर रोड के किनारे दुकानों के आगे सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर दुकान लगाए गये  हैं, उनसे प्रशासन उन दुकानों को उनकी सीमा के अंदर करने का अनुरोध करें और अगर नहीं मानते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होनें चेतावनी दी कि कहीं भी किसी भी बाजार में जाम की समस्या नहीं होनी चाहिए, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं  हो रही हैं। इसी के बाद से चन्दौली जिले के आला अधिकारी एक्शन मोड में दिखने लगे थे। 

बीते 20 मई से लेकर आज तक सकलडीहा प्रशासन समय-समय पर गश्त कर  और व्यापारियों से मिलकर उन्हें अतिक्रमण के बारे में जानकारियां उपलब्ध करा रही हैं।  जो दुकानदार नाली पटरियों को पाटकर रोड तक अपनी दुकान को लगा रहे हैं, उनसे अपने सामान को समेटकर दुकान तक ही लगाने का आग्रह कर रही है। और साथ ही सख्त लहजे में यह जानकारी दी जा रही है। अगर आपके स्तर से सहयोग नहीं मिला तो वरना हमें भी आप लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ेगा। 

एसएचओ सकलडीहा विनोद कुमार की पुलिस टीम गश्त पर


इसी क्रम में एसएचओ सकलडीहा विनोद कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ लगातार व्यापारियों से संपर्क के साथ मीटिंग भी कर रहे हैं। वे अतिक्रमणकारियों से रोड की पटरी और नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराने में भी लगे हुए हैं।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।