... वर- वधु को आशीर्वाद दिया तो युगल जोड़ों व उनके परिजन मुख्यमंत्री को

... वर- वधु को आशीर्वाद दिया तो युगल जोड़ों व उनके परिजन मुख्यमंत्री को

यह सच साबित हो गया कि एक देश, एक संविधान, एक राशन कार्ड और एक सामूहिक समस्या यह सिद्ध करती है कि मुख्यमंत्री के सपने दूरदर्शी हैं और उनका परिवार पूरा उत्तर प्रदेश है |

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

purvanchalnewsprint.blogspot.com चंदौली । शुक्रवार को जनपद के सभी ब्लाकों में मुख्यमंत्री विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों का ताना-बाना देखने को मिला। यह सच साबित हो गया एक देश, एक संविधान, एक राशन कार्ड और एक सामूहिक समस्या यह सिद्ध करती है कि मुख्यमंत्री के सपने दूरदर्शी हैं और उनका परिवार पूरा उत्तर प्रदेश है, यह साबित करने में लगे हुए हैं।
 

विवाह समारोह में आए हुए लोगों ने हृदय से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा की ऐसा मुख्यमंत्री लोगों को मिला है समस्याएजैसे मालूम पड़ती है उनके लिए खिलौना हम लोगों को सिद्ध करने में बहुत समय लगेगा कि हमारी भी कोई समस्या थी सभी समस्याओं का निस्तारण बहुत ही आसानी से और सामूहिक तरीके से हो गया। 


जगह जगह ब्लॉकों में जितने सरकारी कर्मचारी अधिकारी उपलब्ध रहे, वे वर-वधु को आशीर्वाद दे रहे थे। वही इसके उलट वर-वधू के परिजन मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दे रहे थे। आज पूरे दिन गजब का नजारा देखने को मिला।


पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।