30 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार भेजा गया जेल

30 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार भेजा गया जेल

 सोनहन थाना प्रशासन द्वारा क्षेत्र के बहुआरा गांव से 30 लीटर महुआ वाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया | 


Purvanchal News Print |सोनहन (भभुआँ)। थाना प्रशासन द्वारा क्षेत्र के बहुआरा गांव से 30 लीटर महुआ वाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। 


थानाध्यक्ष राकेश रौशन से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव से गुप्त सूचना मिला की गांव में शराब की बिक्री किया जा रहा है, जिसकी पुष्टि हेतु थानाध्यक्ष के निर्देश में थाना प्रशासन द्वारा छापेमारी किया गया। 

Click Read:कुदरा थाना परिसर में 780 लीटर शराब का किया गया विनिष्टिकरण

जिसमें की बहुआरा ग्राम वासी शिव मूरत बिंदु को 30 लीटर महुआ वाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। चिकित्सीय जांच के उपरांत तस्कर को जेल भेज दिया गया।


सोनहन थाना प्रभारी द्वारा इस महीने में कुल 27 शराब तस्करों को पकड़ा जा चुका है। राकेश रौशन द्वारा सोनहन थाना का प्रभार संभालने के बाद से ही लगातार बालू एवं दारू तस्करों पर कार्यवाही किया जा रहा है। जिससे कि तस्कर भयभीत हैं।

Report- Kumar Chandra bhushan Tiwari