UP में पहला Transgender Police Help Center का लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली में हुआ शुभारंभ

UP में पहला Transgender Police Help Center का लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली में हुआ शुभारंभ

उत्तर प्रदेश में पहला Transgender Police Help Center का लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली में शुभारंभ हो गया है| 

उत्तर प्रदेश का पहला ट्रांसजेंडर पुलिस सहायता केंद्र का लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली में
Purvanchal News Print |लखनऊ। उत्तर प्रदेश का पहला Transgender Police Help Center का लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली में शुभारंभ हो गया है। यहां पर ट्रांसजेंडर के शिकायत की सुनवाई 24 घंटे होगी। इसके लिए यहां पर अलग से कर्मियों की नियुक्ति की गई है। जिनमे एक सब-इंस्पेक्टर और चार सिपाहियों का स्टाफ होगा। 

इसके लिए बकायदे गुरुवार को डीसीपी पश्चिम सोमेन बर्मा ने ट्रांसजेंडर की मौजूदगी में शिकायत केंद्र का उद्घाटन किया। इस नई व्यवस्था से यूपी के तकरीबन 20 लाख ट्रांसजेंडरों को काफी राहत मिल जाएगी। अब वह कभी भी यहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

यूपी के हर थाने पर खुलेगा ट्रांसजेंडर सहायता केंद्र

दरअसल, अभी तक ट्रांसजेंडर थाने सार्वजनिक रूप से अपनी बात रखने में हिचकते थे। इसके चलते यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी थानों में महिला डेस्क की तरह इसकी डेस्क बनाने के आदेश दिए हैं। ताकि यूपी के किसी भी जिले में शिकायत दर्ज की जा सकेगी।

लखनऊ में एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा कहते हैं कि यूपी के सभी थानों में समाज के थर्ड जेंडर समुदाय को खुलकर अपनी बात रखने के लिए हेल्प डेक्स बनाई जाएगी। इस डेस्क पर शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।

यहां के हेल्प डेक्स पर महिला दरोगा संगम यादव को नियुक्त किया गया है। जिनके सहयोग के लिए चार सिपाहियों को लगाया गया है।

डीसीपी पश्चिम सोमेन बर्मा ने बताया, "ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को सहायता देने के लिए 'हेल्प डेस्क' बनाई गई है। इसका उद्देश्य उन्हें एक सुरक्षित वातावरण देना है, जहां वे अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं और सहायता मांग सकते हैं।"

24 घंटे मिलेगी सहायता, इन नंबरों पर करें शिकायत

इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने कहते हैं कि यह हेल्प डेस्क 24 घंटे खुलेगी। किसी भी प्रकार की समस्या के निस्तारण के लिए मोबाइल नंबर 9454403857 और 7839861094 पर पीड़ित शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

Transgender Police Help Center पर थर्ड जेंडर को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। जहां पर वह अपनी बात बिना हिचक रख सकेंगे। साथ ही उनकी प्राइवेसी का भी ख्याल रखा जाएगा। अगर पीड़ित चाहेगा, तो फोन पर भी शिकायत दर्ज करा सकेगा। इसके बाद पुलिस टीम उससे मिलकर समस्या हल करेगी।

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ |