कुदरा थाना परिसर में कुल अलग-अलग 7 मामले में 780 लीटर देशी व विदेशी जप्त शराब का विनिष्टीकरण किया गया।
शराब का किया गया विनिष्टिकरण |
Purvanchal News Print | कुदरा (कैमूर)। थाना परिसर में जिला पदाधिकारी कैमूर के निर्देश में अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार की देखरेख में कुल अलग-अलग 7 मामले में 780 लीटर देशी व विदेशी जप्त शराब का विनिष्टीकरण किया गया।
Click Read:
Bihar : जहरीले सांप ने बच्चे को डंसा और खुद तड़प-तड़प कर मर गया, हैरान कर देने वाली... पढ़ें - पूरी खबर
अवैध खनन के जुर्म में तीन ट्रैक्टर सहित चार लोग गिरफ्तार
इस अवसर पर मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारी शत्रुञ्जय कुमार, थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार, एसआई रामजीवन कुमार, एसआई मोहम्मद शेरशाह, एसआई सत्यनारायण उरांव के साथ ही प्रशासन विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: कुमार चंद्रभूषण तिवारी
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ |