सकलडीहा: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस रही सतर्क, शांतिपूर्ण गुजर गया पूरा दिन

सकलडीहा: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस रही सतर्क, शांतिपूर्ण गुजर गया पूरा दिन

जुमे की नमाज के मद्देनजर दो दिनों से सीओ अनिरुद्ध सिंह के साथ सकलडीहा पुलिस पूरे दिन कस्बे में भ्रमण करती रही| आज शांतिपूर्ण बीत जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है | 

कस्बा में गश्त करते सकलडीहा सीओ के साथ लोकल पुलिस, फोटो-pnp

Purvanchal News Print |सकलडीहा, चन्दौली। जुमे की नमाज के मद्देनजर दो दिनों से सीओ अनिरुद्ध सिंह के साथ सकलडीहा कोतवाली पुलिस पूरे दिन कस्बे में भ्रमण करती रही। आज शांतिपूर्ण बीत जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। 


जब से यूपी में बवाल हुए तब से पुलिस इन बातों का एहसास कराती रही है कि अगर किसी ने भी क्षेत्र में अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन नरमी नहीं बरतेगी। साथ ही पुलिस प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील भी करती रही। 


Click Read: 

संपूर्ण समाधान दिवस में अतिक्रमणकारी पर दर्ज हुआ मुकदमा, मामला नागेपुर गांव का


Crime News: बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली , हालत गंभीर


बता दें कि विगत दिनों पत्थरबाजी की घटना के बाद केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम चलाया गया था, जिसके विरोध में पूरे देश में बवाल व प्रदर्शन, आगजनी जैसी घटनाएं घटित हो रही थी। 


इसी कड़ी में सकलडीहा कचमन रेलवे गेट पर भी युवकों द्वारा तोड़फोड़ व पथराव की घटनाएं घटित हुई थी। जिसमें ताराजीवनपुर में एक दरोगा भी घायल हो गया था, उसी कड़ी में अलीनगर थाना इंचार्ज भी जांच के दौरान लापरवाही बरतने का दोषी पाए जाने के बाद सस्पेंड कर दिये गये थे।


 यही कारण है कि  सकलडीहा कोतवाली पुलिस अपने क्षेत्र में पैदल गश्त रूट मार्च लगातार करती नजर आ रही है। आज शुक्रवार को जुमे की नमाज थी , सकलडीहा तहसील क्षेत्र में धानापुर की गोली कांड की घटना के अलावा सब पूरी तरह शांति से गुजर गया तो पुलिस ने राहत की सांस ली।

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ |