कक्षा एक से 8 तक स्कूल तो खुल गए मगर शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति नदारद

कक्षा एक से 8 तक स्कूल तो खुल गए मगर शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति नदारद

उत्तर प्रदेश  में गुरुवार से प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं। लेकिन छात्रों व अध्यापकों की उपस्थिति कम देखी गयी | 

उत्तर प्रदेश में गुरुवार से खुल गए प्राइमरी स्कूल 

Purvanchal News Print |लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार से प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं। लेकिन छात्रों व अध्यापकों की उपस्थिति कम देखी गयी । पूर्व में ही शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं क्लास के स्कूल 16 जून से खोलने के आदेश दिए थे।


 Click Read: 

● LPG Gais Connection: रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, अब ₹1,450 नहीं, जमा करनी होगी इतनी राशि


 ● बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजन को लेकर सेना अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन, बक्सर में रेलवे ट्रैक पर बैठे


पहली बार हो हुआ है कि जब यूपी में सरकारी स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद 1 जुलाई से करीब 15 दिन पहले यानी 16 जून से ही खुल गए हैं। यूपी सरकार ने चेतावनी के साथ कहा है कि स्कूलों में मिड डे मील की रेगुलर व्यवस्था होनी चाहिए । टीचर क्लास में आ रहे है या नहीं, इसकी पड़ताल जिला और ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स 16 जून से शुरू कर देगी। 


खबर है कि  स्कूली छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म, स्कूल बैग, जूते-मोजे और स्वेटर के लिए पेरेंट्स के बैंक खातों में फंड भेजे जाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।  मालूम हो कि 20 मई तक पढ़ाई करवाने के बाद स्कूल गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद किए गए थे। अब समय से पहले खुलने वाले स्कूलों की व्यवस्थाओं पर बहुत पहले से ही काम होने बकाया है। 



निरीक्षण में पहुंच गए  शिक्षा महानिदेश चिनहट के मखदुमपुर प्राइमरी स्कूल

यहां राजधानी के चिनहट प्राइमरी स्कूल मखदूमपुर में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद जायजा लेने पहुंच गए। उनके पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। उन्होंने पढ़ाई व स्कूल की व्यवस्था को लेकर शिक्षकों के साथ बातचीत भी किया।

👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏

पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।