अगर किसी चार साल के बच्चे को कोई जहरीला सांप काट ले और बच्चे की मौत की जगह उस जहरीले सांप की मौत हो जाए, तो हैरान होना स्वभाविक है |
सांकेतिक फोटो |
गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना के खजूरी पूर्व टोला में एक चार साल का बच्चा अपने रिश्तेदारी में मामा के घर आया हुआ था। इस चार साल के बच्चे को गेंहूअन प्रजाति के जहरीले सांप ने काट लिया। जिसके बाद उस सांप की ही मौत हो गई। बच्चा रोते हुए अपनी मां के पास पहुंचा और सांप के काटने को बताया।
बच्चे की यह बात सुनकर घर वाले परेशान हो गए। परिजन जब घर के बाहर जाकर देखे तो सांप मर चुका था। यह खबर लगते ही लोंगों की भारी भीड़ जुट गयी। सभी बच्चे को देखने के लिए पहुंचने लगे। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। यह हैरान करने वाली खबर ने सबको अचंभित कर दिया। अब बच्चे के प्रतिरोधक क्षमता को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। आप पास के डॉक्टरों का कहना था कि बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से ऐसा हो सकता है।
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ |