अग्निपथ स्कीम बेरोजगार युवाओं के साथ मजाक, संयुक्त किसान मोर्चा ने गांधी पार्क में दिया एक दिवसीय धरना

अग्निपथ स्कीम बेरोजगार युवाओं के साथ मजाक, संयुक्त किसान मोर्चा ने गांधी पार्क में दिया एक दिवसीय धरना

सेना में  नियमित भर्ती के बजाय 4 साल अवधि की संविदा भर्ती की अग्निपथ योजना बेरोजगार युवाओं के साथ मजाक हैं , इस स्कीम को तत्काल वापस करने की मांग की |  

तहसीलदार के द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन 

केंद्र व राज्यों में लाखों रिक्त पदों को भरने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम का ऐलान करे सरका

 Purvanchal News Print चकिया, चंदौली। सेना में  नियमित भर्ती के बजाय 4 साल अवधि की संविदा भर्ती की अग्निपथ योजना बेरोजगार युवाओं के साथ मजाक हैं , इसलिए सेना में संविदा प्रथा की इस बेतुकी स्कीम को तत्काल वापस लेने और सेना में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गयी।  

 संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर संयुक्त किसान मोर्चा के घटक अखिल भारतीय किसान सभा,अखिल भारतीय किसान महासभा, उत्तर प्रदेश किसान सभा, मजदूर किसान मंच व खेत मजदूर यूनियन ने भारी पुलिस की मौजूदगी के बाबजूद चकिया गांधी पार्क में दिवसीय धरना दिया। 

चकिया गांधी पार्क में दिवसीय धरना दिया
किसान संगठनों का मत है कि मोदी सरकार की सेना में 4 साल अवधि की संविदा भर्ती स्कीम बेरोजगारों के साथ मजाक है। दरअसल, इस तरह की स्कीम का कोई औचित्य नहीं है! सभा में किसान नेताओं ने कहा कि देश में रोजगार संकट विकराल होता जा रहा है लेकिन मोदी सरकार इसे हल करने के लिए ठोस कदम उठाने के बजाय महज बयानबाजी कर रही है।

Click Read: 

👉 गौवंश की रक्षा व सुरक्षा की कमस खाने वाली योगी सरकार गौ-संरक्षण केन्द्र पर बजट बढ़ाये : अजय राय

👉 केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ वामदल चलाएंगे जन अभियान

👉 चन्दौली: पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ विपक्ष की तमाम पार्टियों ने खोला मोर्चा, उठाया मनराजपुर घटना की न्यायिक जांच की मांग

 रेलवे ग्रुप डी और एनटीपीसी की भर्तियां तकरीबन 4 साल से अधर में हैं। अन्य विभागों में भी यही हाल है। केंद्र सरकार के अधीन सरकारी विभागों में 11 लाख से ज्यादा पद अरसे से खाली हैं लेकिन अब लाखों पदों को अनुपयोगी बता खत्म किया जा रहा है या आउटसोर्सिंग/संविदा के तहत भर्ती की जा रही है। रेलवे में 50 फीसदी पदों को खत्म करने की योजना है।

  बैंकिंग सेक्टर समेत अन्य विभागों में भी पदों को खत्म करने और संविदा/आउटसोर्सिंग के तहत काम कराया जा रहा है। कर्मचारी चयन आयोग में मोदी सरकार के कार्यकाल में पहले के सापेक्ष रूटीन भर्तियों में 50 फीसद से ज्यादा पदों की कटौती हुई है, दरअसल यही हाल केंद्र सरकार के अन्य विभागों में भी है। 

 मजदूर किसान मंच के अजय राय 
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार रोजगार सृजन को लेकर उपलब्धियों का महिमामंडन चाहें जो करे लेकिन यहां सच्चाई यह है कि राष्ट्रीय स्तर पर जो भयावह स्थिति है उससे अलग स्थिति उत्तर प्रदेश में नहीं है। प्रदेश में बैकलॉग पदों भरने से सरकार इंकार कर रही है। स्थिति यह है कि चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में 27 हजार पदों पर चयन प्रक्रिया की घोषणा की, लेकिन हाल में इस भर्ती का विज्ञापन महज 4163 पदों पर जारी हुआ है। 

   किसान संगठनों ने तहसीलदार के द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर मांग की है कि अग्निपथ योजना को वापस ले, सरकार केंद्र, राज्यों व सार्वजनिक उपक्रमों-अनुदानित संस्थाओं में रिक्त पड़े 60 लाख से ज्यादा पदों को भरने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम की घोषणा करे, नियमित पदों पर आउटसोर्सिंग-संविदा और रेलवे, बैंक, बीमा, पावर, कोल आदि पब्लिक सेक्टर के निजीकरण की प्रक्रिया को रोका जाये।  

 धरना व सभा को अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष परमानन्द कुशवाहा, उत्तर प्रदेश किसान सभा के शुकदेव मिश्रा, अखिल भारतीय किसान महासभा के अनिल पासवान, मजदूर किसान मंच के अजय राय के अलावा लालचंद यादव, शम्भू नाथ यादव, शिवमुरत राम, नंदलाल, भृगु नाथ विश्वकर्मा, जयनाथ राम, शोभनाथ, सहित दर्जन भर शामिल रहें।  

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ |