यूपी में झमाझम बारिश को अभी करें इंतजार, पहली से छह जुलाई में सक्रिय हो जाएगा मानसून

यूपी में झमाझम बारिश को अभी करें इंतजार, पहली से छह जुलाई में सक्रिय हो जाएगा मानसून

यूपी में मौसम के बदलाव के आसार बढ़ गए हैं | पिछले दिनों बूंदाबांदी की वजह से लोंगों को गर्मी से थोड़़ी राहत मिली थी | 

सांकेतिक फोटो
Purvanchal News Print लखनऊ। यूपी में मौसम के बदलाव के आसार बढ़ गए हैं। पिछले दिनों बादल-बदली और बूंदाबांदी की वजह से लोंगों को गर्मी से थोड़़ी राहत मिल रही है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता  की मानें तो फ़िलहाल  कम से कम 6 दिन बाद ही मानसूनी बारिश के आसार होंगे।

 इधर, मौसम के जानकारों का कहना है कि यूपी की राजधानी सहित उत्तर प्रदेश में 29 या 30 जून को बारिश हो सकती हैं। मौसम वैज्ञानियों की मानें तो पहली जुलाई से 6 जुलाई तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होनी तय है। मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। 

12 जिलों में होगी मामूली बारिश का जारी हुआ था अलर्ट 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को राजधानी में बादलों की आवाजाही लगी रही। इसी बीच तेज धूप भी निकली। प्रदेश के 12 जिलों में गुरुवार को मामूली बारिश का अलर्ट जारी हुआ था। इनमें बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर और कौशाम्बी जिले शामिल रहे।  इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं की चेतावनी दी गयी थी। मौसम विभाग जानकारी दी है कि लखनऊ में बारिश 29 या 30 जून तक होगी। तब तक मौसम सामान्य रहेगा।

अभी लखनऊ में सामान्य रहेगा मौसम 

यूपी की राजधानी में मामूली बारिश से उमस बढ़ी गयी है। लखनऊ में दिन का तापमान 40 डिग्री व रात का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहा। प्रदेश के कुछ पश्चिमी जिलों में बूदाबांदी हो सकती है। बाकी जगह मौसम सूखा रहेगा। बुधवार को लखनऊ में कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी हुई और बादलों की आवाजाही लगी रही। बीच-बीच में तेज धूप भी निकलती थी।

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ |