पेय जल समस्या: हैंड पम्प खराब होने से ग्रामीण पस्त, अधिकारी-ग्राम प्रधाम मस्त

पेय जल समस्या: हैंड पम्प खराब होने से ग्रामीण पस्त, अधिकारी-ग्राम प्रधाम मस्त

तहसील सकलडीहा अंतर्गत गांव मान के पुरवा (कांधी) में एक हैंडपंप की हैंडल व बॉडी खराब हो चुकी है| जिसे चलाने पर आवाज आता है और उससे दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती हैं। इससे पानी भी बहुत कम निकलता है|

पेय जल समस्या: हैंड पम्प खराब होने से ग्रामीण पस्त, अधिकारी-ग्राम प्रधाम मस्त
purvanchalnewsprint.blogspot.com  | सकलडीहा, चंदौली।  तहसील सकलडीहा अंतर्गत गांव मान के पुरवा (कांधी) में एक हैंडपंप की हैंडल व बॉडी खराब हो चुकी है, जिसे चलाने पर आवाज आती है और उससे दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती हैं। इससे पानी भी बहुत कम निकलता है।ग्रामीणों ऐझ हैण्डपम्प के मरम्मत की गुहार लगाई , बावजूद ग्रामीणों ने कोई ध्यान नहीं दिया दिया।

 बता दें कि इस हैण्डपम्प से गांव के  लगभग 12 घरों की प्यास बुझती है। आलम यह है कि जब भी हैंडपंप खराब होता है तो गांव वालों को मजबूरन अपने चंदा के एकत्रित पैसे से मरम्मत कराना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है ग्राम प्रधान से कई बार इस समस्या को लेकर गुहार लगाई गयी परंतु ग्राम प्रधान को इनकी बातों को संज्ञान नहीं लिया, जबकि इसी हैंडपंप से हम सभी के घरों के पानी व्यवस्था होती है। 

जिस दिन हैंडपंप खराब होता है उस दिन हम लोग घर में पानी की बहुत किल्लत होती है। पेयजल के लिए जगह जगह भटकना पड़ता है। जहां गांव के लोग इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए  परेशान है वहीं ब्लॉक के अधिकारी व ग्राम प्रधान  मस्त पड़े हुये हैं। इस लापरवाही के कारण जनता में रोष व्याप्त है। विरोध दर्ज कराने वालों में धर्मेंद्र राय, राजा राय, शिव, मुनि राय, दारा राय, सुदर्शन राय, रामलाल राय, चंद्रशेखर राय, बाबुल राय व अन्य लोग उपस्थित रहे।

पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।