तिलक से लौट रहे स्कार्पियो सवार आठ लोंगों की तालाब के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि दो ने शीश तोड़कर बाहर निकल अपनी जान बचाई|
purvanchalnewsprint.blogspot.com| पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में अनगढ़ थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो के तालाब के गहरे पानी मे चले जाने से उसमें सवार आठ लोगों की डूबकर मौत होने की खबर है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को किशनगंज जिले के महीन गांव पंचायत के नुनिया गांव से कुछ लोग अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए चनकी ताराबाड़ी गए हुए थे।
तिलक की रश्म पूरी होने के बाद वे शुक्रवार की देर रात स्कॉर्पियो पर सवार होकर सभी लौट रहे थे तभी भारी मुड़ाव दार सड़क होने की वजह से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक तालाब में गिर गई। घटना में स्कॉर्पियो के पीछे बैठे दो लोग किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकल गए, जबकि अंदर बैठे सभी लोगों की तालाब में डूबकर मौत हो गई।
क्लिक करें: धर्म के नाम पर आतंकवाद को दिया जा रहा बढ़ावा: कुमार चन्द्र भूषण
सूत्रों ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान हो गयी है। उनमें गंगा प्रसाद यादव, तांडव लाल यादव, करण लाल यादव, अमरचंद यादव, कालीचरण यादव, रामकिशन यादव, गुलाब चंद यादव और माणिकलाल शामिल हैं। इस सभी लाशों की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए किशन गंज भेज दिया है।