समाजवादी पार्टी के नेता व जिला पंचायत सदस्य के पूर्व प्रत्याशी को भातृ शोक, लोंगों ने दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी के नेता व जिला पंचायत सदस्य के पूर्व प्रत्याशी को भातृ शोक, लोंगों ने दी श्रद्धांजलि

इटवा गांव के समाजवादी पार्टी के नेता, जिला पंचायत सदस्य पूर्व प्रत्याशी तथा समाजसेवी अनिल यादव के बड़े भाई सुनील यादव का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया |

सपा नेता अनिल यादव को भातृ शोक, फोटो-pnp
  शोक की लहर,  सबने दी श्रद्धांजलि 
purvanchalnewsprint.blogspot.com सकलडीहा, चन्दौली स्थानीय तहसील के अंतर्गत इटवा गांव के समाजवादी पार्टी के नेता, जिला पंचायत सदस्य पूर्व प्रत्याशी तथा समाजसेवी अनिल यादव के बड़े भाई सुनील यादव का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया,  जिससे उनके शुभचिंतक व स्थानीय लोंगों सहित पूरे परिवार में शोक की लग्र दौड़ गयी। सबने बड़े भाई को श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इटवा गांव के पनारू यादव के बड़े पुत्र सुनील यादव  और सपा नेता व समाजसेवी अनिल यादव के बड़े भाई का कल आकस्मिक निधन हो गय। सुनील , पनारू यादव के सबसे बड़े पुत्र थे, उनके बाद अनिल यादव, बृजेश यादव आते हैं। 

सुनील यादव की मृत्यु के कारण पूरे परिवार में शोक का माहौल व्याप्त हैं। परिजनों के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, उनकी पत्नी और माता का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है। जबकि उनके दोनों छोटे पुत्र इस बात से अभी तक अचंभित हैं कि इतनी छोटी सी उम्र में उनके सिर से  पिता का साया कैसे उठ गया।  क्योंकि, पूरा परिवार काफी सदमे में है। 

अभी सुनील यादव के परिवार की गृहस्थी अभी कच्ची मानी जा रही है, क्योंकि, इतनी कम उम्र में इस प्रकार की घटना घट जाने से परिवार को संभालना बड़ा मुश्किल हो जाएगा। स्वर्गवासी सुनील यादव को छोटे 2 बेटे हैं, जिनकी उम्र लगभग 15 वर्ष और 17 वर्ष है  अब उनकी परवरिश किस प्रकार से होगी, यह तो आने वाला वक्त ही बता सकता है। क्षेत्रीय लोंगों ने सपा नेता के भाई के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।