Accident: ट्रक की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत, मचा कोहराम

Accident: ट्रक की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत, मचा कोहराम

टिमिलपुर निवासी कालीचरण पुत्र स्वर्गीय लोचन की ट्रक दुर्घटना में  मौत हो गई, उनके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव-घर में कोहराम मच गया|          


purvanchalnewsprint.blogspot.com सकलडीहा, चंदौली। स्थानीय कोतवाली के टिमिलपुर निवासी कालीचरण पुत्र स्वर्गीय लोचन की कल ट्रक दुर्घटना में  मौत हो गई, जिसके कारण उनके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार सकलडीहा पोखरे के पास स्वर्गीय लोचन के चार पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र कालीचरण अपने परिवार के साथ टिमिलपुर गांव में मकान बना कर रहता था। 

रोते बिलखते परिजन, फोटो-pnp

 कल रविवार वे अपने भांजे की बहुभोज में अपने साले के साथ वाराणसी गया हुआ था, जहां पर फंक्शन में शामिल होने के बाद खाना खाकर कालीचरण और उसका साला अपनी बाइक से घर सकलडीहा के लिए निकल पड़े थे, जहां रास्ते में चंधासी के पास जयपुरिया स्कूल के सामने किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही उन दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। खबर पाकर मुगलसराय पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया । 


बाद में उनके पास से कागजात बगैरह के आधार पर उनकी शिनाख्त सकलडीहा निवासी कालीचरण व उसके साले के रूप में हुई, जिसकी सूचना फोन के माध्यम से उनके परिवार को दे दी गयी। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।


 वहीं कालीचरण की पत्नी माला का रो- रो कर बुरा हाल हो गया था। कालीचरण को चार बेटियां और 2 बेटे हैं, जो अभी नाबालिक है। वही कालीचरण के बड़े भाई जोगिंदर बनारसी के परिवार में भी मातम छाया हुआ है।


 जबकि, अभी कालीचरण की उम्र मात्र 35 वर्ष थी, इतनी छोटी सी उम्र में ऐसी दर्दनाक घटना होने के कारण पूरे परिवार में विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव घर के लोग शोक में डूबे हुए हैं।


पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।