बरठी गांव में पीजी कालेज के नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्षों के स्वागत में एक सम्म्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमें सकलडीहा पीजी कालेज व एलबीएस के छात्र संघ अध्यक्ष का सम्मान किया गया| इस दौरान वक्ताओं ने छात्र एकता को मजबूत करने पर बल दिया |
नवनिर्वाचित अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, photo-PNP |
purvanchalnewsprint.blogspot.com | सकलडीहा, चंदौली । शनिवार की देर रात तक बरठी गांव में पीजी कालेज के नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्षों के स्वागत में एक सम्म्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सकलडीहा पीजी कालेज व एलबीएस के छात्र संघ अध्यक्ष का सम्मान किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने छात्र एकता को मजबूत करने पर दिया ।
बरठी गांव में आयोजित स्वागत समारोह में छात्र संघ चुनाव में सकलडीहा पीजी कालेज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऋषिकेश भारती व एलबीएस मुगलसराय के अध्यक्ष अभिषेक कुमार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ता गिरिजेश दादा व निठोहर ने कहा कि छात्र संघ चुनाव जीतने वाले राजनीति की पहली सीढ़ी पर उतर जाते है।
उन पर आगे की राजनीति करने व समाज की सेवा करने की जिम्मेदारी आ जाती है। वहीं रणजीत सिंह व अजय कुमार ने स्वागत करने के बाद बताया कि छात्र जीवन मे कई तरह के उतार चढ़ाव आते है, जिसका सामना करने के बाद युवा पीढ़ी विधानसभा से लोकसभा तक सफर करने के लिए मजबूत बनते जाते है।
आज राजनीति में जिन भी लोगो ने उच्च पदों को प्राप्त किया है, वह पहले यही से शुरूआत करते है। इस दौरान अवनाश लखन,सोनू बाबा,कृष्ण कुमार,दीनबंधु दीनानाथ,प्रभाकर कुमार,राहुल कुमार, पंकज पाल, सुरेन्द्र जोशी,राहुल राय, सोराब अंसारी,स्वदिप भारती, भरत कुमार, छोटू भारती, धनंजय कुमार,शैलेश कुमार, रामाश्रय कुमार,सूर्यकांत भारती, प्रीति गोलू सहित अन्य लोग मौजूद रहे । अध्यक्षता मुस्तकीन अंसारी व संचालन अरुण रत्नाकर ने किया।
पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।