Police Sub-Inspector Recruitment Result-2021 | मिर्जापुर की निधि ने दरोगा भर्ती में लहराया परचम

Police Sub-Inspector Recruitment Result-2021 | मिर्जापुर की निधि ने दरोगा भर्ती में लहराया परचम

यूपी के मिर्जापुर जनपद की रहने वाली निधि ने 2021 की दरोगा भर्ती (Police Sub-Inspector Recruitment Result-2021) में अपना परचम लहराया है| वह BHU से वनस्पति विज्ञान से BSC है |

 मिर्जापुर की निधि ने दरोगा भर्ती में लहराया परचम , Photo - PNP

purvanchalnewsprint.blogspot.com  | मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जनपद की रहने वाली निधि देवी ने 2021 की दरोगा भर्ती( Police Sub-Inspector Recruitment Result-2021)में अपना परचम लहराया है। वह बीएचयू से वनस्पति विज्ञान से बीएससी कर चुकी है। 


जानकारी के अनुसार यूपी के मिर्जापुर जिले में अहरौरा के अकाली की बहू निधि सिंह का नाम दरोगा भर्ती-2021 के रिजल्ट में देखकर उनके परिजन और शुभचिंतक खुशी से झूम उठे। सभी उसे बधाई देने लगे। 


निधि सिंह की शादी मिर्जापुर जिले में अहरौरा के अकाली गांव के राम अवध सिंह के बेटे संदीप सिंह के साथ हुई है। जबकि, उसका मायका चुनार के गैंगपुर गांव में है। वह अमरेश चंद्र सिंह की बेटी है। निधि के तीन बहन और एक भाई हैं । उसकी मां रीता देवी हैं। निधि सिंह के दरोगा (Police Sub-Inspector Recruitment Result-2021) बनने से मायके और ससुराल सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सभी उसे बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏


पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।