सर्वदलीय जन संघर्ष समिति ने अंडर पास पुलिया की मांग को ले दिया एक दिवसीय धरना

सर्वदलीय जन संघर्ष समिति ने अंडर पास पुलिया की मांग को ले दिया एक दिवसीय धरना

सर्वदलीय जन संघर्ष समिति कुदरा के तत्वावधान में बुधवार को कुदरा रेलवे के पश्चिम केबिन के पास अंडर पास पुलिया निर्माण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया |

अंडर पास पुलिया की मांग को ले दिया एक दिवसीय धरना

Purvanchal News Print |

कुदरा ,कैमूर। प्रखंड अंतर्गत सर्वदलीय जन संघर्ष समिति कुदरा के तत्वावधान में बुधवार को 11:00 बजे से 3:00 बजे तक कुदरा रेलवे स्टेशन के प्रांगण में, रेलवे के पश्चिम केबिन के पास अंडर पास पुलिया निर्माण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया।

स्टेशन मास्टर उमाशंकर सिंह को ज्ञापन दिया 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृपा नारायण सिंह द्वारा किया गया, तो कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार के द्वारा किया गया। लोगों का कहना है कि कुदरा से लालापुर आने जाने मैं कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ओवरब्रिज तो है पर बुजुर्गों को सिढिया चढ़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

Click Read: 

👉मनरेगा मजदूरों का आरोप: रोजगार सेवक पैसा देने में कर रहे हेरा-फेरी !

👉सड़क की जमीन को किया गया अतिक्रमण मुक्त

👉लोगों का आरोप पेट्रोल में मिलाया जा रहा पानी, पेट्रोल पंप के मैनेजर ने किया खारिज


समिति के द्वारा पूर्व में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जाकर रेलवे विभाग के उच्च पदाधिकारियों से अंडर पास हेतु मांग किया जा चुका है, पर रेल विभाग द्वारा समिति की मांग पुरा ना होने की वजह से एकदिवसीय धरना दिया गया। समिति का कहना है कि अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम लोग अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

 

सर्वदलीय जन संघर्ष समिति कुदरा के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना

 जिलाध्यक्ष कांग्रेस सुरेंद्र कुमार पाल, जिला अध्यक्ष लोजपा गजेंद्र गुप्ता, पूर्व जिला पार्षद अनुराधा रस्तोगी, भाग 2 जिला पार्षद श्वेता गुप्ता, धीरज कुशवाहा, बंस नारायण शर्मा, सुरेंद्र कुमार राम के साथ ही सैकड़ों सैकड़ों की संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।  


सर्व दलिय जन संघर्ष समिति द्वारा स्टेशन मास्टर उमाशंकर सिंह को ज्ञापन भी दिया गया सर्व दलिय जन संघर्ष समिति के धरना के मद्देनजर शांति व्यवस्था हेतू अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी योगेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार आर पी एफ के सब इंस्पेक्टर श्याम बिहारी द्विवेदी के साथ ही भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहे।  

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।