शासन - प्रशासन के लिए कितनी शर्मनाक है कि घटांव पंचायत के पुसौली गोला से फाखराबाद गांव को जाने वाली सड़क पर बारिश का महीना प्रारंभ होते ही, थोड़ी सी बारिश में सड़क झील बन चुका है |
थोड़ी सी बारिश में सड़क झील बनीं , Photo- PNP |
कुदरा, कैमूर। प्रखंड अंतर्गत घटांव पंचायत के पुसौली गोला से फाखराबाद गांव को जाने वाले सड़क पर, बारिश का महीना प्रारंभ होते ही, थोड़ी सी बारिश में सड़क झील बन चुका है।
ऐसे तो गर्मी के महीने में भी इस सड़क पर पानी और कीचड़ के अलावा कभी साफ सफाई देखने को नहीं मिला।जिसके वजह से ग्राम वासियों को जबरदस्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड 8 के पंच मनीष केशरी द्वारा इस समस्या पर बहुत ही चिंता व्यक्त किया गया। उनके द्वारा बताया गया, कि आए दिन बच्चे स्कूल आने-जाने में गिर जाते हैं।
इतना ही नहीं इस सड़क से गुजरते वक्त पता नही कितने लोग गिर गिर कर हॉस्पिटल भी जा चुके हैं। पंचायत के मुखिया श्री भगवान पासवान भी इसी गांव के हैं उनके द्वारा भी इस समस्या पर चिंता व्यक्त किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि हमारे पास कोई भी विकल्प नहीं मिल पा रहा है, कि इसकी हम सफाई कराएं।
पदाधिकारियों से बात करने पर यही बताया जा रहा है कि गाँवो के नाली व सड़क साफ सफाई के लिए सरकार की तरफ से कोई भी राशि नहीं मिलता है। सड़क के बगल में ही दुर्गा माता का मंदिर भी है, जहां श्रद्धालुओं को कीचड़ में उतर कर जाना पड़ता है, यह बहुत ही चिंता का विषय है। इस गांव में वोटरों की संख्या 2,000 से अधिक है।
Click Read:
👉मनरेगा मजदूरों का आरोप: रोजगार सेवक पैसा देने में कर रहे हेरा-फेरी !
👉सड़क की जमीन को किया गया अतिक्रमण मुक्त
👉लोगों का आरोप पेट्रोल में मिलाया जा रहा पानी, पेट्रोल पंप के मैनेजर ने किया खारिज
चुनाव के समय में यह गांव जनप्रतिनिधियों को बहुत ही याद आता है। और लोक लुभावने वादे भी किए जाते हैं। पर चुनाव बितते ही वह भूल जाते हैं, कि प्रखंड में कोई फाखराबाद गांव भी है। इस सड़क के दोनों बगल से अनेक दुकानें है। जहां आने जाने में ग्राहकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ जाता है। इस समस्या के समाधान हेतु पहले भी क्षेत्र के विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से वार्तालाप किया जा चुका है। पर आश्वासन के सिवा समस्या के समाधान हेतु लगता है उनके पास कोई विकल्प नहीं है।
रिपोर्ट: कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।