Crime News: बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली , हालत गंभीर
Harvansh Patel6/24/2022 06:06:00 pm
जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के बिझवल गांव के पास दिन दहाड़े मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए|
पुलिस घायल युवक को धानापुर सामुदायिक अस्पताल ले गई
Purvanchal News Print| धानापुर, चन्दौली। जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के बिझवल गांव के पास शुक्रवार को दिन दहाड़े मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने के बाद युवक छटपटाने लगा। जबकि बदमाश आराम से फरार हो गए।
घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को धानापुर सामुदायिक अस्पताल ले गई, फिर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। घटना की खबर लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि सोनहुली गांव निवासी रमाशंकर यादव का पुत्र धर्मेंद्र यादव (35 वर्ष) बाइक से कहीं जा रहा था, तभी घात लगाए बैठेबदमाशों ने धर्मेंद्र को पीठ में दो गोली मारकर बाइक से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुए इस गोलीकांड के बाद लोग सकते में हो गए।
खबर पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल धर्मेंद्र को धानापुर सामुदायिक अस्पताल ले गई। फिर वहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। लोंगों का कहना था कि आज जुमे की नमाज थी, पुलिस गश्त कर रही थी, फिर भी बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली चला दी। धानापुर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही अपराधी पुलिस की पकड़ में होंगे।
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi Newsपूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ"Purvanchal ki baat"के साथ |