धर्म के नाम पर आतंकवाद को दिया जा रहा बढ़ावा: कुमार चन्द्र भूषण

धर्म के नाम पर आतंकवाद को दिया जा रहा बढ़ावा: कुमार चन्द्र भूषण

राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ बिहार अध्यक्ष सह पत्रकार कुमार चंद्रभूषण तिवारी ने असामाजिक तत्वों द्वारा धर्म के नाम पर नफरत के बीज बोये जाने पर चिंता व्यक्त किया है | 

purvanchalnewsprint.blogspot.com  | भभुआँ(कैमूर) । जिला अंतर्गत कुदरा प्रखंड के पट्टी गांव स्थित राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ प्रदेश अध्यक्ष बिहार सह पत्रकार कुमार चंद्रभूषण तिवारी के द्वारा देश में असामाजिक तत्वों द्वारा धर्म के नाम पर नफरत के बीज बोये जाने से चिंता व्यक्त किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि दुनिया में सिर्फ इंसानियत और सत्य ही धर्म है।


क्लिक करें: थाना परिसर में लगा जनता दरबार छः मामलों का हुआ निष्पादित


आगे कहा कि बाकी जो लोग भी अपने आप को धार्मिक होने का दिखावा करते हुए उन्माद फैला रहे हैं, उनका किसी भी समाज या धर्म से कोई लेना देना नहीं है  वह सिर्फ लुटेरे वह आतंकवादी हैं। ऐसे लोगों का समर्थन करना भी आतंकवाद को बढ़ावा देना है। ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होना चाहिए। 


धार्मिक स्थलों से पूजा पाठ या मनन चिंतन करने के उपरांत मन शांत चित्त हो जाता है, पर कुछ समय से यह देखने को मिल रहा है,कि कुछ लोगों द्वारा अपने धर्म स्थलों से निकलने के बाद धर्म के नाम पर उन्माद फैलाते हुए लूट खसोट चोरी हत्या किया जा रहा है,जो कि जघन्य अपराध है। ऐसे लोगों को धार्मिक नहीं कहा जा सकता वह तो सिर्फ धर्म स्थलों से निकलकर लुटेरे का कार्य कर रहे हैं, तो क्यों न माना जाए कि जिस धर्म स्थल से निकलकर उन्माद भड़का रहे हैं, वह स्थल भी आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला है एवं आतंकवादियों का गढ़ है,ऐसे धर्म स्थलों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। 

एवं ऐसे धर्म स्थल के संचालकों पर भी सख्त कार्यवाही होना चाहिए। ऐसे लोग देश के नागरिक कहलाने के योग्य नहीं हैं। जो धर्म लुटेरे हत्यारे उन्मादी आतंकवादी पैदा कर रहा हो वैसे धर्म पर भी लगाम लगना चाहिए। सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।