थाना परिसर में लगा जनता दरबार छः मामलों का हुआ निष्पादित

थाना परिसर में लगा जनता दरबार छः मामलों का हुआ निष्पादित

थाना परिसर में हर शनिवार की तरह इस बार भी अंचलाधिकारी पंकज कुमार व थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार के संयुक्त बैठक में भूमि संबंधित मामले के निष्पादन हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया| 

जनता दरबार का आयोजन

purvanchalnewsprint.blogspot.com कुदरा(कैमूर)  थाना परिसर में हर शनिवार की तरह इसबार भी अंचलाधिकारी पंकज कुमार व थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार के संयुक्त बैठक में भूमि संबंधित मामले के निष्पादन हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया। 

जनता दरबार में नए आवेदकों द्वारा कुल चार आवेदन दिया गया। जिसमें की अंचल पदाधिकारी व थानाध्यक्ष द्वारा दोनों पक्षों का पक्ष सुनते हुए पूर्व के तीन  मामलों को निष्पक्ष रुप से निष्पादित करते हुए नए तीन मामलों को भी निष्पक्ष रुप से निष्पादित किया गया। 


 क्लिक करें: श्मशान की भूमि न होने की वजह से सड़क पर शव रख चार घंटे तक ग्रामीणों ने लगाया जाम


एक मामला द्वितीय पक्ष के ना आने की वजह से अगले शनिवार के लिए समय दिया गया व द्वितीय पक्ष को उपस्थित होने हेतु नोटिस भी भेजा गया।आवेदकों के अंदर अपार हर्ष देखने को मिला साथ ही अंचल पदाधिकारी व थानाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया। रिपोर्ट= कुमार चन्द्र भूषण तिवारी